स्कीन संबंधी रोगों को दूर करने के लिए इन टिप्स को करे फॉलो

गर्मियों में स्कीन को देखभाल की ज्यादा आवश्यकता होती है. आयुर्वेद में ऐसी कई चीजें हैं, जिनके इस्तेमाल से आप स्कीन संबंधी रोगों को दूर कर चेहरे पर निखार ला सकते हैं. जानते हैं इन तरीकों के बारे में.

हल्दी: टैनिंग होने पर हल्दी को कच्चे दूध व नींबू के रस में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. शहद: नींबू, शहद और नारियल ऑयल को एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं, 5 मिनट बाद चेहरा धो लें. स्कीन मुलायम होगी. छाछ:15-20 दिनों तक लगातार छाछ से चेहरा धोने से दाग, धब्बे और टैनिंग दूर होती है. यह एक नेचुरल क्लिंजर है. गुड़हल: इसके पेड़ की पत्तियों को पीस कर चेहरे पर लगाने से झुर्रियों की समस्या दूर होती है. तुलसी: इसे पीसकर इसका रस निकाल लें, एक चम्मच नींबू के रस में मिलाकर चेहरे पर लगाने से झाइयां व काले धब्बे समाप्त होते हैं. मसाज: चेहरे पर रात को सोने से पहले जैतून के ऑयल से पांच मिनट तक मसाज करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है व चेहरे में कसावट आती है.

अन्य समाचार