भारतीय डाक विभाग के राजस्थान पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. डाक विभाग में इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 3262 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों पर नौकरी पाने के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारिख 21 जुलाई 2020 है|
पदों की संख्या- 3262 पद
योग्यता- ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है|
आयु सीमा- पोस्ट ऑफिस में GDS के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है|
आवेदन शुल्क- ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, महिलाओं और SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी. उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा|
आवेदन- ग्रामीण डाक सेवक पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|