लोगों पर भड़की आलिया भट्ट की मां, बोलीं- खुद के भी एक दिन बच्चे होंगे

बाॅलीवुड में हो रहे भाई-भतीजावाद को लेकर हर दिन कोई ना कोई नया मामला सामने आ जाता है। नेपोटिज्म को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर लोग लगातार बाॅलीवुड सेलेब्स पर निशाना साध रहे हैं। इस बीत कई सितारों ने या तो अपना सोशल अकाउंट बंद कर दिया है या फिर कमेंट ऑप्शन हटा दिया। वहीं अब नेपोटिज्म को लेकर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान सामने आई हैं।


दरअसल, फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने नेपोटिज्म को लेकर ट्विटर पर कई पोस्ट किये थे। जिसका जवाब सोनी राजदान ने दिया है। हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा था, 'नेपोटिज्म की इस बहस को और ज्यादा व्यापक होना चाहिए। मेरिट सबसे ज्यादा देखी जाती है मेरी वजह से मेरे बेटे को दरवाजे के भीतर कदम रखने दिया गया। लेकिन वो सर्वश्रेष्ठ काम का अहम हिस्सा रहा है क्योंकि वो टैलेंटेड है, डिसिप्लिन है, मेहनती है और उसमें भी मुझे जैसे गुण हैं। इसलिए नहीं कि वह मेरा बेटा है।'

हंसल मेहता ने अन्य ट्वीट में लिखा, "वो फिल्में इसलिए नहीं बनाएगा क्योंकि मैं उन्हें प्रोड्यूस करूंगा। बल्कि इसलिए बनाएगा क्योंकि वो उन्हें डिजर्व करता है। वो अपना करियर सिर्फ तब बना पाएगा अगर वो सर्वाइव कर सकेगा। अंततः वह खुद अपना करियर बनाने वाला है न कि उसके पिता। मेरी छाया उसका सबसे बड़ा फायदा हो सकती है तो सबसे बड़ा नुकसान भी।"

हंसल मेहता के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनी राजदान ने लिखा, 'किसी चर्चित शख्सियत का बेटा या बेटी होने पर लोगों को आपसे उम्मीदें भी बहुत ज्यादा होती हैं। यह भी है कि आज जो भाई-भतीजावाद के बारे में बोल रहे हैं उनके खुद के भी एक दिन बच्चे होंगे। अगर वे इंडस्ट्री में शामिल होना चाहते हैं तो क्या वे उन्हें ऐसा करने से रोकेंगे?'

अन्य समाचार