बदलते मौसम में तेज धूप और भयंकर गर्मी से अपनी आँखों के बचाव के लिए उनकी देखभाल करना बेहद जरूरी है. यह बहुत जरूरी है कि आँखों में पड़ने वाली डायरेक्ट तेज धूप काफी नुकसानदायक हो सकती है. आँखे काफी अनमोल हिस्सा होती हैं जिनको बचाना काफी जरूरी होता है.
बदलते मौसम के चलते आँखों में एलर्जी होने लगती है, जलन और पानी आना इन सब की वजह एलर्जी होती है. ऐसे में आंखों को बिल्कुल भी न मलें और पहले ठंडे पानी से धोएं. उसके बाद भी कोई दिक्कत आती है तो इसमें जरा भी लापरवाही न करते हुए आंखों के डॉक्टर से राय लें.
सूरज की तेज अल्ट्रा वॉयलेट किरणें हमारी आँखों पर बहुत बुरा प्रभाव डालती हैं जिसके लिए जरूरी है कि इससे हम अपना बचाव कर सकें. सूरज की अल्ट्रा वॉयलेट किरणें हमारी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए घर से बाहर निकलते वक्त धूप के चश्मे जरूर पहनें.
आँखों में एलर्जिक रिएक्शन होने से पहले आँखों में पानी आना शुरू हो जाता है, जिसके बाद चुभन और आँखों में लालपन आना यह तीन लक्षण होते हैं, जिससे एलर्जी रिएक्शन का पता लगाया जा सकता है. इस मौसम में सबसे ज्यादा मोस्ट कॉमन एलर्जिक कांजेक्टिवआइटिस है जो पूरी तरह एलर्जिक रिएक्शन से होता है.