साइटिका नसों में होने वाला ऐसा दर्द है जो कमर के निचले हिस्से से प्रारम्भ होकर पैरों के नीचे तक जाता है. यह कोई रोग नहीं बल्कि सैक्रोलाइटिस, प्रोलेप्स, स्पाइनल इंफेक्शन आदि रोगों का लक्षण होने कि सम्भावना है.
कहीं ये गलतियां आप भी तो नहीं कर रहे अधिक मेहनत करने या भारी वजन उठाने से यह समस्या होती है. बेकार जीवनशैली और खानपान, उठने-बैठने के गलत मुद्रा से भी दर्द होने कि सम्भावना है. ऐसे पहचानें बीमारी
मरीज को सबसे पहले कूल्हे में दर्द होता है व फिर धीरे-धीरे यह दर्द नसों से होते हुए दोनों पैरों में बढ़ता है. इससे उठने-बैठने और चलने-फिरने में परेशानी होती है.
इस तरह साइटिका के दर्द से पा सकते हैं आराम साइटिका का दर्द ज्यादा होने पर स्टेरॉइड दवाएं दी जाती हैें. दर्द असहनीय होने की स्थिति में दवा को इंजेक्शन के जरिए कमर में पहुंचाते हैं. साथ ही अभ्यास और फिजियोथैरेपी की सलाह देते हैं. फिर भी दर्द बना रहे तो सर्जरी की जाती है.
इन आसनों को करें मिलेगा आराम इस दर्द में कुछ योगासन आराम पहुंचाते हैं जैसे भुजंगासन, वायुमुद्रा, मकरासन, मत्स्यासन, क्रीड़ासन व वज्रासन.
पर ये सावधानियां भी बरतें भारी सामान न उठाएं, वेस्टर्न टॉयलेट का इस्तेमाल करें, हाई हील न पहनें, अधिक दर्द होने पर शरीर को आराम दें, प्रभावित हिस्से की सिकाई करें, मुलायम गद्दे पर न सोएं.