नोएडा में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों पर नकेल कसने के लिए अब लोकल प्रशासन ने तैयारी कर ली है। लोकल प्रशासन ने दिल्ली की तर्ज पर ही कोरोना एंटीजन टेस्ट की आरंभ करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि अब नोएडावासी बेहद कम समय में कोरोना का टेस्ट रिजल्ट पा सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के बाद अब नोएडा में भी कोरोना एंटीजन टेस्ट की होगी शुरुआत। नोएडा में Corona Antigen टेस्ट के लिए ICMR से 15,000 एंटीजन रैपिड टेस्ट किट मिली है। ICMR नोएडा में अभी हेल्थ टीम ऑयर प्रयोगशाला टेक्नीशियन को 24 जून से ट्रेनिंग देगी। नोएडा/ गौतमबुद्ध नगर में कन्टेनमेंट जोन में ज़्यादा से ज़्यादा टेस्टिंग की जाएगी।
मामले से जुड़े जानकारों बोलना है कि नया एंटीजन टेस्ट बहुत ज्यादा लाभकारी है। जहां अन्य टेस्ट किट्स से कोरोना की जाँच में 1-2 दिन लग जाते हैं। वहीं कोरोना Antigen Test के नतीजे 15 से 30 मिनट में आ जाते हैं। जाँच रिपोर्ट जल्दी मिलने से प्रशासन को भी अपनी तैयारी करने के लिए ज्यादा समय मिल पाएगा।
:
बताते चलें कि यूपी के जनपद गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को कोविड-19 के 63 नए मामेल सामने आए हैं। जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 19 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिला निगरानी ऑफिसर चिकित्सक सुनील दोहरे ने बताया कि आज जिले में कोविड-19 के 63 नए मुद्दे आने के साथ ही जनपद में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,565 हो गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 की वजह से 19 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 949 लोग इलाज के दौरान अच्छा हो कर घर जा चुके हैं। जबकि 607 मरीज यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन है।