शिमला.हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मंगलवार दोपहर को चंबा जिले में दो नए पॉजिटिव मरीज आए हैं. समोट क्षेत्र का लुधियाना से लौटा 57 साल का व्यक्ति पॉजिटिव निकला है. संक्रमित होम क्वारंटीन था. वहीं दिल्ली से लौटी बलोह क्षेत्र की 23 साल की महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. महिला होटल में क्वारंटीन थी. दोनों संक्रमितों में कोई लक्षण नहीं थे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को कोविड केयर सेंटर बालू शिफ्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 46 हो गई है. सक्रिय मामले 10 हैं और 35 मरीज ठीक हो गए हैं. बता दें हिमाचल में लगातार दूसरे दिन 22 जून को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 53 मामले सामने आए हैं. इससे पहले 21 जून को 45 मरीज दर्ज किए गए थे. हमीरपुर में सबसे ज्यादा 19 नए मामले आए हैं. कांगड़ा जिला में 15 नए मरीज मिले हैं. बिलासपुर में पांच, ऊना में चार, रामपुर में तीन, सोलन में चार, सिरमौर में दो और मंडी में एक नया मामला आया था. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 756 हो गया है. 417 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. सक्रिय मामले 308 हैं. 11 राज्य के बाहर चले गए हैं. छह की मौत हो गई है.