पटना: दिनदहाड़े अपराधियों ने पटना पुलिस को खुली चुनौती दी। राजधानी पटना से सटे बेउर से बड़ी खबर आ रही है जहां हथियारबंद अपराधियों ने बैंक के लूट को अंजाम दिया है अनिसाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लगभग 60 लाख कैस की लूट की गई है सभी अपराधी हथियारबन्द थे। बैंक में घुसे अपराधियों की संख्या 8 से 10 बताई जा रही है। बैंक में घुसते ही मैनेजर और ग्राहकों को अपने कब्जे में ले लिया और उसके बाद एक रूम में बंद कर मैनेजर से चाभियाँ मांगी और लगभग 60 लाख रुपये लूट कर आराम से फरार हो गए। भागते भागते अपराधियों ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए हैं। बैंक लूट में हर बार अपराधी ऐसा ही घटना को अंजाम देते हैं।घटना के बाद बेउर थाना सहित आस पास की पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन कर रही है।
पुलिस ने कहा कि जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों के नाकाबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि अपराधी को पहचान हो सके। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपराधी हथियार से लैस थे। पंजाब बैंक की अनिशाबाद की शाखा बेउर मोड़ के पास है जहां पर लूट की घटना हुई है पंजाब बैंक के मैनेजर रविन्द्र पंडित ने बताया कि लगभग 50 से 60 लाख कैश अपराधी लूट कर ले गए हैं हालांकि अभी आकलन करना बाकी है |