चेहरे पर पिम्पल आने की वजह जानकर चौंक जाएँगे आप

आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारी त्वचा पर काफी असर देखने को मिलता है। और साथ ही साथ कई सारे बाहरी कॉस्मेटिक्स का प्रयोग भी हमारे चेहरे को खराब करता है।

हमारा चेहरा और वहां की टिश्यू काफी पतले होते हैं और यही वजह है की हम आसानी से पिम्पल्स के शिकार हो जाते हैं । क्या आपको इसके पीछे की असली वजह पता है? हम बताते हैं!!
चेहरे पर डस्ट की परत जम जाना
जब ऐसा होता है तो अंदर से जो टिश्यू आयल सीक्रेट कर रही होती है वो आयल का प्रोडक्शन करती रहती है और चेहरे पर डस्ट होने के कारण तेल बाहर नही आ पाता है और यही पिम्पल्स का कारण बनता है। इसलिए आपको हर तीसरे दिन स्क्रब का प्रयोग करना चाहिए|
इसके अलावा भी पेट साफ न होना और शरीर में पानी की कमी भी पिम्पल्स के लिए जिम्मेदार है|

अन्य समाचार