आजकल हम कोई भी बीमारी होने पर दवाइयों का सेवन करते है लेकिन प्रकृति के पास हर बीमारी का इलाज है। गिलोई एक आयुर्वेदिक औषधि है और इसके कई फायदे होते हैं। इसके जड़ से लेकर तना, पत्ते और फूल तक, सभी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं और इनमें औषधीय गुणों की भरमार होती है। अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप हमेशा स्वस्थ बने रहेंगे।
गिलोई के जूस के फायदे:गिलोई के जूस का नियमित सेवन करके आप खुद को फिट तो रख ही सकते हैं, अपना बढ़ता वजन भी आसानी से कंट्रोल कर सकते है। गिलोई जूस का सेवन करने से आपकी बॉडी का इम्यून सिस्टम यानी रोग प्रतिरोध क्षमता मजबूत होता है।इससे आपके शरीर में मौजूद एक्सट्रा फैट आसानी से खत्म हो जाता है। ये आपका पाचन क्रिया भी बेहतर बनाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपको हेल्दी रखता है।गिलोई के जूस का इस्तेमाल:गिलोई के जूस का फायदा उठाने के लिए इसे आप एलो वेरा या शिलाजीत के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें। इससे आपका पाचन क्रिया और भी बेहतर होगा और वजन घटाने में मदद मिलेगी। इसे सुबह खाली पेट पिएं।