सुशांत सिंह राजपूत के निधन को हफ्ता हो गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार कई बाॅलीवुड स्टार्स को ट्रोल किया जा रहा है। वहीं स्टार्स ट्रोलिंग और बुलिंग से बचने के लिए अपने अकाउंट्स डी-एक्टिवेट कर रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा के बाद साकिब सलीम, आयुष शर्मा, जहीर इकबाल और मुदस्सर अजीज ने अपना ट्विटर अकाउंट कर दिया है।
आयुष शर्मा ने छोड़ा ट्विटर
सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने भी ट्विटर बंद कर दिया है। उन्होंने लिखा, "280 अक्षर एक इंसान की परिभाषा बताने के लिए कम हैं लेकिन यही 280 अक्षर फेक न्यूज, नफरत और नेगेटिविटी फैलाने के लिए काफी हैं। इस घिनौनी मानसिकता वाले झुंड का हिस्सा नहीं बनना है... खुदा हाफिज।"
A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma) on Jun 20, 2020 at 7:48am PDT
जहीर इकबाल ने तोड़ा ट्विटर से नाता
जहीर इकबाल ने अपने आखिरी ट्वीट के तौर पर महज गुड बाय लिखा है। इसी पोस्ट को उन्हों अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।
#GoodVibesOnly... Peace Out ✌?
A post shared by Zaheer Iqbal (@iamzahero) on Jun 20, 2020 at 7:55am PDT
इंस्टाग्राम पर दी साकिब सलीम ने जानकारी
साकिब सलीम ने इंस्टाग्राम पर ट्विटर छोड़ने की जानकारी दी है। साकिब ने लिखा, "ट्विटर, जब हम पहली बार मिले थे, तुम बहुत लवली थे। भावनाओं को व्यक्त करने, नॉलेज पाने और कई चीजाें को समझने का एक बड़ा मंच थे। लेकिन अब लगता है कि सभी नफरत में खो गए हैं और हर कोई एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने तैयार है। एक ऐसा जगह जहां लोगों को गाली देना आम है।"
मुदस्सर अजीज ने इंस्टाग्राम को कहा अलविदा
फिल्म निर्माता मुदस्सर अजीज तो बहुत पहले ही ट्विटर छोड़ चुके हैं। लेकिन अब उन्होंने इंस्टाग्राम को भी गुड बाय कह दिया है। उन्होंने लिखा, "कोई तनाव नहीं। कोई शिकायत नहीं। यहां रहना बहुत अच्छा था। आप सबने जो प्यार मुझे यहां दिया उसके लिए सभी का तहेदिल से शुक्रिया।"
No stress! No complaints! Was great while it lasted... And THANK YOU all from the bottom of my heart for all the love you guys gave me here! #socialmediadetox #needmyspace ?
A post shared by Mudassar Aziz (@mudassar_as_is) on Jun 20, 2020 at 1:09pm PDT
बता दें इससे पहले सोनम कपूर ने भी अपने कमेंट सेक्शन बंद कर दिया था। वहीं करण जौहर ने भी अपना फोन नंबर बदल लिया है और कई स्टार्स को अनफाॅलो कर दिया है।