मां और पत्नी के बीच कैसे बनाएं तालमेल, अपनाएं कुछ जरूरी टिप्स

नई दिल्ली: अक्सर शादी के बाद लड़के के सामने ये समस्या खड़ी हो जाती है कि अपनी मां और पत्नि के बीच तालमेल कैसे बनाए. कई बार सास और बहू के झगड़े के बीच लड़के को पिसना पड़ता है और कई बार तो ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है कि इन दोनों में से एक का चुनाव करना पड़ता है. ऐसे में कुछ जरूरी टिप्स के जरिए इस मुश्किल समस्या का समाधान कर सकते हैं.

1. शादी से पहले ही अपनी होने वाली पत्नि को अपने घर के माहौल में ढालना शुरू करें.
2. अगर आप ज्वाइन फैमिली में रहते हैं तो पत्नि को घर के नियमों के बारे में अच्छे से समझाएं.
3. अगर पत्नि और मां के बीच नोक झोंक चल रही है तो किसी एक का पक्ष लेने से बचें.
4. शादी के बाद आपके डेली रुटीन में बदलाव आता है ऐसे में पत्नि और मां दोनों के लिए समय निकालें.
5. दिनचर्या में आए बदलाव के बाद मां के साथ तालमेल को मजबूत करें.
6. अगर आपकी पत्नि जॉब करती है तो घर के कामों में उसकी मदद करें.
7. सास बहू के बीच अक्सर किचन की किसी बात को लेकर नोक झोंक हो जाती है.
8. पत्नि अगर नौकरी करती है और उसे घर का काम भी करना है तो मां से किचन का छोटा-मोटा काम करने का आग्रह कर सकते हैं
9. घर से फैसलों में पत्नि के साथ-साथ अपनी मां की भी राय लें और तब ही फैसला करे.
10. मां और पत्नि के बीच हमेशा मधुर संबंध बनाए रखने की कोशिश करें.
Solar Eclipse 2020: पृथ्वी से कितनी दूर है सूर्य, जानें सूर्य के बारे में 5 बड़ी बातें Surya Grahan 2020 Pregnancy Precautions: सूर्यग्रहण आज, गर्भवती महिलाएं बरतें ये सावधानियां और करें ये उपाय

अन्य समाचार