भोजपुरी फिल्मों के स्टार खेसारी लाल यादव शनिवार को सुशांत सिंह के पटना स्थित आवास पहुंचे जहां वे सुशांत के पिता से मिले और अपनी संवेदना व्यक्त की। सुशांत की मौत पर पूरा देश आहत है। खेसारी ने सुशांत के पिता से मुलाकात कर कहा कि सुशांत के निधन से बिहार समेत पूरा देश आहत है। उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर कहा कि ये नया नहीं है बल्कि ये तो काफी पहले से होता आ रहा है।
खेसारी लाल हो गए भावुक
सुशांत के पिता से मुलाकात के दौरान वे भावुक हो गए और कहा, ' सुशांत एक बेहतरीन इंसान था. अभिनेता के रूप में भी उसकी कोई सानी नहीं थी। उन पर बिहार-यूपी के लोग फक्र करते थे। हमने एक गौरव को खो दिया है। जब से मैंने ये सुना तब से मैं दुखी हूं। मैं भी एक कलाकार हूं और कलाकार को समझता हूं।
जो लोग अभी गुस्सा कर रहे हैं उन्हें पहले ऐसा करना चाहिए था
नेपोटिज्म पर खेसारी ने कहा यह नया नहीं है। ये पहले से होता रहा है। यह मामला अभी जांच प्रक्रिया के तहत है, इसलिए मैं किसी पर भी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि मेरे भाई सुशांत के जाने के बाद जो लोग गुस्से का इजहार कर रहे हैं, काश वे पहले ऐसा करते तो मेरा भाई अभी और हमें गौरवान्वित कर रहा होता।
वहीं सुशांत की मौत के बाद लोगों में अभी भी गुस्सा है। उनके परिवार और उनके फैंस की आंखे आज भी नम है।