वैक्स करते समय होने वाले दर्द से ऐसे पाए छुटकारा

दोस्तों जब आप वैक्स करवाते हो तो बालों को जड़ से खत्म करने के लिए जोरों से खींचा जाता है। जिसमें त्वचा भी खिंच जाती है। जिसकी वजह से असहनीय दर्द होता है। वैक्स वो बिकनी करवाते समय इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए नम्बिंग क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।

दोस्तों अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसेटिव है और वो बहुत ज्यादा दर्द नहीं सह पाती हैं तो उन्हें दवाओं का सहारा ले लेना चाहिए। वैक्सिंग कराने के पहले एक से दो एडविल की गोलियों को खा सकती हैं। इस दवा के कारण दर्द कम होगा। बिकनी वैक्स करवाने से पहले दवा खाने के बाद भी वैक्स के बाद अगर शरीर के हिस्सों में जलन महसूस होती है तो बर्फ की सिंकाई करें। पतले रूमाल में कपड़ा बांध कर वैक्स की जगह पर इस्तेमाल करें।
इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पीरियड्स के समय बिकनी वैक्स कराने के बारे में सोचें भी नहीं। क्योंकि इस समय शरीर में थोड़े हार्मोनल परिवर्तन होते हैं और स्किन बहुत ज्यादा सेंसेटिव हो जाती है।

अन्य समाचार