21 जून को मनाया जाएगा योग दिवस, इस बार सोशल मीडिया के माध्यम से होगा योग

डूंगरपुर: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा, लेकिन कोरोना की वजह से योग दिवस पर कोई खास कार्यक्रम नहीं होगा. क्योंकि कोरोना की रोकथाम के लिए देशभर में लोगों के जुटने पर मनाही है. ऐसे में योग दिवस भी कोरोना की चपेट में आ गया है. इस वजह से इस बार विश्व योग दिवस पर किसी सामूहिक कार्यक्रम के बजाय सोशल मीडिया के जरिये घरों पर योग करवाया जाएगा. इसके लिए आयुर्वेद विभाग और पतंजलि योग समिति की ओर से तैयारी कर ली है.

साल का पहला सूर्यग्रहण कल, नहीं देखें गर्भवती महिलाएं ग्रहण, जानिए कहां-कहां दिखेगा ग्रहण
योगा से बढ़ाए इम्यूनिटी पॉवर: डूंगरपुर जिले के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी (राष्ट्रीय आयुष मिशन) के डॉ अभयसिंह मालीवाड़ में बताया कि आज पूरे देश में कोरोना महामारी फैली हुई है, जिससे बचाव को लेकर सभी नियमों की पालना करना बहुत ही जरूरी है, लेकिन आयुर्वेद के साथ ही योगा से इम्यूनिटी पॉवर को बढ़ाकर संक्रमण से बचा जा सकता है. डॉ मालीवाड़ ने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना संक्रमण की वजह से सामूहिक योगा नहीं होगा. लेकिन सोशल मीडिया के जरिये बड़े पैमाने पर घरों पर ही लोग योग का लाभ ले सकेंगे.
सोशल मीडिया के माध्यम से होगा योग: डॉ. मालीवाड़ ने बताया कि इसके लिए पतंजलि योग समिति के राज्य संरक्षक महेंद्र कोठारी, जिला प्रभारी बाबूलाल आचार्य, कोषाध्यक्ष जयंतीलाल पंडया की ओर से योगा की अलग-अलग प्रकिया के वीडियो तैयार किये गए है. इन वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग ग्रुप में भेजा जाएगा. इसके अलावा जिला योग समिति के ग्रुप में भी इन वीडियो को शेयर किया जाएगा ताकि इन वीडियो को अधिक से अधिक लोग देखकर अपने घरों पर ही रहकर योग कर सके. इन वीडियो में योग, आसन की प्रक्रिया के बारे में समझाते हुए इसके फायदे भी बताए गए है. इससे लोगों को घरों के बाहर निकलने की जरूरत भी नहीं रहेगी और संक्रमण का खतरा भी टल जाएगा.
खुली आंखों से नहीं देखना चाहिए सूर्यग्रहण, पहुंच सकता है आंखों को नुकसान

अन्य समाचार