दीवार-पर्दो को करें मैच

क्या आप सुंदर पर्दे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? लेकिन आप कंफ्यूज है ।आपको समझ में नहीं आ रहा कि पर्दों का चुनाव किस तरह से करें? कमरे की दीवारों से मेल खाते पर्दे चुनना, एक मुश्किल काम होता है।आप अच्छे से अच्छा या महंगे से महंगा पर्दा खरीद लें। लेकिन अगर वह आप की दीवारों से मेल नहीं खाता तो कमरे की ब्यूटी कहीं खो जाती है। इसलिए पर्दों का चुनाव किस तरह से करें किस रंग का करें यह जानना बहुत जरूरी है ।आइए जानते हैं।

पर्दे जिनसे दीवारें बोल उठें
पर्दों के रंगों के चुनाव के समय आप कलर व्हील का भी प्रयोग कर सकते हैं। कलर व्हील की प्रयोग से कन्फजन की कोई गुंजाइश ही नहीं रहेगी आपको। (इस व्हील में जो भी रंग होता है उसके सामने वाला रंग उसका पूरक रंग कहलाता है)। ऐसे रंग के पर्दों का चुनाव करना है जिनसे आप की दीवारें बोल उठें। यानी यह रंग जो दीवारों की लुक को फाइन टच दें। एक दूसरे से मैच हों।
कंट्रास्ट कलर के पर्दे
इन दिनों कंट्रास्ट कलर्स के पदों का लेटेस्ट ट्रेंड है। यानी ऐसे कलर के पर्दे जो दिवारों के रंग से बिल्कुल अपॉजिट हों। यदि आप की दीवार का रंग गहरा है तो हल्के रंग के परदे और यदि दीवारों का रंग हल्का है तो गहरे रंग के पर्दे, आपके कमरे के लुक को चार चांद लगाएंगे। इस तरह के कलर के चुनाव से पर्दे और दीवारें अलग-अलग होते हुए भी कमरे की लुक को पूरा करेंगे। और पर्दे अलग से दिखेंगे भी। पर्दे का अपना एक व्यक्तित्व होगा।
कूल और हॉट कलर के पर्दे
दीवारों का रंग और पदों का रंग दोनों मिलकर एक न्यूट्रल पेयर बने ऐसे पर्दों का चुनाव करें। यानी अगर आपकी दीवारों का रंग कूल है तो वार्म कलर के पर्दें चूज़ करें और यदि समझ में नहीं आ रहा तो आपको कलर की दीवारों के साथ कूल कलर के ही पर्दें सिलेक्ट करें। पर्दे और दीवारों के इस तरह के रंगों की जोड़ी कमरे के सौंदर्य को काफी हद तक बढ़ाती हैं।
पर्दों के पेटर्न्स का रखें ध्यान
पर्दे खरीदने से पहले आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि यदि दीवारें टेक्सचर कलर की है तो पर्दो का पैटर्न और डिजाइन अलग-अलग रंगों का होना चाहिए।जाहिर सी बात है, मेरा मतलब ऐसे पर्दों से नहीं जिनमें ढेरों डिजाइन और आकृतियां भरी हों। स्वतंत्र रूप से पर्दों के कलर और डिजाइन का चुनाव करें जोकि उस कमरे में उपलब्ध डिजाइन या कलर से बिल्कुल अलग हो। यकीन मानिए आपका रूम आपको निमंत्रण देगा।
पर्दों के रंग जो खुशी दे
पिछले कुछ सालों से कमरों को सजाने के लिए पर्दों के डिजाइन और कलर में भी बहुत बदलाव आए है। आजकल ऐसे पर्दे प्रचलित हैं जो आपको एनर्जेटिक रखें और प्लेफुल दिखे। अब 90 के दशक में इस्तेमाल होने वाले बेज और क्रीम कलर का प्रयोग पुराना हो चुका है। आजकल स्पेक्ट्रम कलर का फैशन है। कुछ लोग जो कलर को लेकर बहुत ज्यादा चूज़ी है या जिन्हें हर बार वही दो तीन कलर प्रयोग करने होते हैं अक्सर घर सजाने के मामले में आलसी होते हैं। ऐसे लोगों के लिए न्यूट्रल कलर्स का सिलेक्शन ठीक रहता है।
अगर हो प्लेन कलर वॉल
यदि आपकी दीवार पर पेंट किया गया है और कोई डिज़ाइन नहीं है, तो खूबसूरत डिजाइन दार पर्दों का चुनाव करें।ये पर्दे कमरे में एक अच्छी रौशनी व हवादार लुक देंगे। अन्यथा, कोई भी कलर के परदे ऑफ वाइट दीवार पर बेहद खूबसूरत लगेंगे। बस आप ये तय कीजिये की आपको अपने रूम का मूड कैसा चाहिए। आप चाहे तो न्यूट्रल रंग चुनें या ब्राइट या फिर डीप कलर चुने। ये आपको कमरों में एक डेकोरेटिव फील देंगे।
कुछ खास ट्रेंडी कलर्स जो है चलन में
1-यदि दीवारों का रंग पीला है तो सफेद या ग्रे पर्दों का प्रयोग करना बेहतरीन रहेगा ।क्योंकि वे सिर्फ पीले रंग के साथ ही काफी ब्राइट लगते है।
2-यदि आपकी दीवारों का रंग गोल्डन या फिर डार्क वूडन है तो फिर आप मरून कलर के परदे इस्तेमाल करे। यह एक परफेक्ट कॉम्बो है और डाउन-टू-अर्थ लुक भी प्रदान करने में आपकी मदद करेंगे। मरून के आलावा आप लाइट पिंक कलर के परदे भी चुन सकते है जो आपको काफी कूल व मॉडर्न लुक स्टाइल देंगे।
3-लाइट ब्लू वाल के साथ बेबी पिंक और साठन पर्दों का कॉम्बो माना जाता है।
4-टैन और क्रीम कलर के परदे लेमन ग्रीन वाल के साथ बेहद शानदार लगते है।आप चाहे तो येल्लो परदे भी इस्तेमाल कर सकते है यह आपको एक दम फ्रेश फील देंगे।
सही समय पर निदान के साथ ब्रेन ट्यूमर का सफल इलाज संभव
इस तरह करे सप्ताह के अंत मे घर की सफाई
कोरोना से बचने के लिए कुछ बेसिक सावधानी

अन्य समाचार