महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार अपना पैर पसारता ही जा रहा है। यह वायरस हर दिन कई लोगों को अपनी चपेट में लेता ज रहा है। आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस (Covid-19) ने तो गुरुवार को रेकॉर्ड बना दिया । इस दिन 3752 नए कोरोना मरीज सामने आए। यह अब तक एक दिन में रेकॉर्ड की गई मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही राज्य में अब कुल मौतों का आंकड़ा 5751 तक पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 3752 नए मामले सामने आने के बाद अब महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 1,20,504 हो गई है। तो वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 100 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मरने वालों की संख्या 5751 पहुंच गई है।
गनीमत यह रही कि गुरुवार को ही 1672 लोग ठीक होकर अपने घर भी गए। इस वायरस से ठीक होने वालों मरीजों की कुल संख्या अब 60,338 तक पहुंच गई। जबकि राज्य में ऐक्टिव मरीजों की संख्या अब भी 53,901 है।
अगर मुंबई शहर की बात करें तो मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 60 हजार क्रॉस कर गई है। अब कुल मरीजों की संख्या 62,875 तक पहुंच गई है। जबकि अब तक कुल 3311 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
अभी तक पूरे राज्य में 7,17,686 लोगों के सैंपल में से 1,20,504 (16.93 फीसदी) लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल पूरे राज्य में तकरीबन 5,81,650 लोगों को होम क्वारंटाइन कीया गया है। महाराष्ट्र में रिकवरी रेट अब 50.49 प्रतिशत पहुंच गया है। जबकि मृत्य की दर (death rate) -4.77 फीसद पर आ गई है।
पिछले 24 घंटों में धारावी में 28 नए मामले सामने आए। अभी तक इस इलाके में कोरोना के कुल 2134 मरीज सामने आए हैं। धारावी में तो लगातार मरीजों की संख्या कम हो रही है लेकिन अंधेरी, मलाड और दहिसर जैसे उपनगरों में कोरोना लगातार फैल रहा है। ये इलाके नए कोरोना हॉटस्पॉट बन गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक अंधेरी पूर्व में तो धारावी से भी अधिक मरीज सामने आ चुके हैं।