केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में सुशांत सिंह राजपूत के घर जाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी पटना: केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे हैं। पटना स्थित आवास पर पहुंच कर केन्द्रीय मंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्हें सुशांत के परिवार वालों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया है। सुशांत के पिता केके सिंह को उन्होनें सांत्वना दी सुशांत सिंह राजपूत के असमय निधन पर उन्होनें गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे प्रतिभावान कलाकार थे और अपन

पटना: केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे हैं। पटना स्थित आवास पर पहुंच कर केन्द्रीय मंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्हें सुशांत के परिवार वालों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया है। सुशांत के पिता केके सिंह को उन्होनें सांत्वना दी सुशांत सिंह राजपूत के असमय निधन पर उन्होनें गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे प्रतिभावान कलाकार थे और अपनी क्षमता के बदौलत उन्होनें फिल्म इंटस्ट्री में ऊंचा मुकाम हासिल किया था।

सूत्रों के मुताबिक सुशांत का श्राद्धकर्म पटना स्थित आवास पर हो रहा है। पूर्णिया स्थित पैतृक गांव के लोग और रिश्तेदार इसमें शामिल होंगे।
इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की अंत्येष्टि के बाद उनकी अस्थियां गुरूवार को गंगा में विसर्जित की गईं। इस दौरान सुशांत के परिजन और उनके बेहद करीबी लोग उपस्थित थे।मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर अंत्येष्टि के बाद सुशांत की अस्थियां पटना लाई गई थीं। राजधानी के गांधी घाट पर उनकी अस्थियां विसर्जित की गईं।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह, उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति और परिवार के बेहद करीबी लोग ही इस दौरान उपस्थित रहें। गुरूवार की दोपहर एक बजे पटना के गांधी घाट पर सुशांत की अस्थियां विसर्जित की गईं। अस्थि विसर्जन के बाद उनके परिवार के लोग पटना राजीवनगर स्थित उनके घर पहुंचे।
वहीं सुशांत की आत्मा की शांति के लिए बुधवार को उनके पटना स्थित घर में पूजा की गई। बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। उनकी मौत की खबर से पूरा देश स्‍तब्‍ध है।

अन्य समाचार