सीबीआई ने निजी कंपनी के निदेशक के लॉकर से 28 लाख रुपये जब्त किए

नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 31.92 करोड़ रुपये के ऋण के संबंध में भुवनेश्वर में ग्लोबल ट्रेडिंग सल्यूशंस के एक निदेशक के लॉकर से 37.90 लाख रुपये जब्त करने के दो दिनों बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को एक अन्य बैंक लॉकर से 28.1 लाख रुपये जब्त किए।सीबीआई के एक सूत्र ने कहा कि ग्लोबल ट्रेडिंग सल्यूशंस के पूर्व निदेशक कौशिक मोहंती के पीएनबी के चंद्रशेखर शाखा में स्थित लॉकर से 28.10 लाख रुपये जब्त किए गए।

एजेंसी ने इसके पहले मंगलवार को कॉरपोरेशन बैंक की पाटिया शाखा में एक लॉकर से 37.90 लाख रुपये बरामद किए थे। इस बैंक को अब यूनियन बैंक के साथ विलय कर दिया गया है।
सीबीआई ने बैंक की शिकायत पर नौ जून को भुवनेश्वर में पीएनबी के चार सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ कथित धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया था। पीएनबी की स्टेशन स्क्वे यर शाखा ने एक खनिज निर्यातक कंपनी, ग्लोबल ट्रेडिंग सल्यूशंस को नियमों का सरासर उल्लंघन करते हुए ऋण दिया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने भी पीएनबी अधिकारियों और ग्लोबल ट्रेडिंग के निदेशकों के खिलाफ धनशोधन का एक मामला दर्ज किया है।
-आईएएनएस

अन्य समाचार