अजब-गजब॥ विश्वस्तरीय कोरोना महामारी का अभी तक मुक़म्मल इलाज नहीं मिल पाया है, लेकिन इस पर विजय पाने के लिए सभी पैथी रोग प्रतिरोधक छमता (इम्युनिटी पावर) बढ़ाने की सलाह दे रहे हैं। एलोपैथी हो या आयुर्वेद या फिर यूनानी सभी के एक्सपर्ट इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए काढ़ा, जोशांदे व इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ सुझाये जा रहे हैं।
यूनानी पैथी के हक़ीम मसरूर अब्बासी कहते हैं कि कोरोना से निपटने का अभी तक एक ही उपाय है कि हम अपनी इम्युनिटी पावर बढ़ाएं। इम्युनिटी पावर हम योगा, वर्जिश व अन्य घरेलु नुस्खों को प्रयोग में लाकर भी कर सकते हैं। आपको बता दे कि मसरूर अब्बासी खानदानी हक़ीम हैं और उनके पिता अलीमुद्दीन अब्बासी भी हक़ीम थे। जो नब्ज टटोलकर रोगों का इलाज करते थे।
मसरूर अब्बासी भी अपने पिता की तरह नब्ज टटोलकर बीमारी का पता लगाकर इलाज करते हैं। वह पिछले करीब 40 सालों से लोगों का इलाज कर रहे हैं।इससे पहले उनके पिताजी 50 साल तक लोगों का यूनानी दवाओं से इलाज करते थे। मसरूर अब्बासी के पास बांग्लादेश, कांगो , साउथ अफ्रीका व सिंगापुर समेत तमाम देशों से लोग इलाज कराने आते हैं।
कोरोना को लेकर मसरूर अब्बासी कहते हैं जब तक कोरोना का कोई पुख्ता इलाज नहीं मिल जाता तब तक हमें सरकार की गाइड लाइन पर अमल करते हुए अपने शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ानी चाहिए यदि हमारी इम्युनिटी पावर मज़बूत होगी तो कोरोना का खतरा उतना ही कम होगा।
उनका कहना है कि घर पर जोशांदा तैयार करके हम उसका सेवन करके अपनी इम्युनिटी पावर बढ़ा सकते हैं।इसके लिए हम बिदाना, उन्नाव, सपिस्ता, तुखम खत्मी,तुखम खब्बाजी व गुले खत्मी लेकर पानी में उबालें इसी तब तक उबाला जाये जब तक कि वह आधा रह जाये इसके बाद छानकर उसमें चीनी मिलाकर दिन में दो बार पिए। इस जोशांदा के सेवन से इम्युनिटी पावर बढ़ेगी और कोरोना संक्रमण से बचाव होगा।