34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले बॉलीवुड के चमकते सितारे सुशांत की मौत ने सबको हैरान कर दिया है। सुशांत के जाने के बाद हर कोई अभी भी गम में हैं वहीं उनकी टीम ने सुशांत के निधन के बाद एक दूसरे से विचार कर और आइडिया शेयर करने के लिए एक वेबसाइट सेल्फ म्यूजिंग डॉट कॉम लॉन्च की है। सुशांत की टीम की माने तो सुशांत का Self Musing का सपना था।
फेसबुक पर दी टीम ने जानकारी
सुशांत के आधिकारिक फेसबुक पेज से टीम ने वेबसाइट का लिंक शेयर करते हुए लिखा- ' वो हमसे दूर चला गया लेकिन अभी भी हमारे बीच जिंदा है. #सेल्फम्यूजिंग शुरू कर रहे हैं। आप जैसे प्रशंसक सुशांत के लिए वास्तविक 'गॉडफादर' थे। जैसा कि उनसे वादा किया गया था, इस स्पेस को उनके सभी विचारों, शिक्षाओं, सपनों और इच्छाओं में परिवर्तित करना। हां, हम सभी पॉजिटिव एनर्जी को यहां डाल रहे हैं। जिन्हें वो अपने पीछे छोड़ गए हैं।
वहीं आपको बता दें कि सुशांत ने हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री को बहुत सी हिट फिल्में दी हैं। केदारनाथ और छिछोरे जैसे मूवीज को लोग आज भी पंसद करते हैं।