सोशल मीडिया पर वायरल हुई पहेली, क्‍या आप ढूंढ़ सकते हैं इस तस्‍वीर में छिपा सांप?

अगर घर में कोई सांप (Snake) निकल कर छिप जाए तो उसे ढूंढ़ना जीवन का सबसे भयानक अनुभव हो सकता है, लेकिन अगर बात किसी पहेली की हो और इसमें सांप को ढूंढ़ने की तो अलग बात है, क्‍योंकि इसमें मजा आता है. दरअसल, बच्चों की पुस्तकों के लेखक और इलस्ट्रेटर जर्जली डुडास (Gergely Dudas) ने हाल में एक पहेली (Puzzle) तैयार की है. इसको काफी मुश्किल माना जा रहा है. जर्जली डुडास, जो अपने रंगीन रेखाचित्रों और 'वस्तु को खोजने' के लिए मशहूर हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर यह पहेली पोस्ट की है. इसमें जंगल की एक तस्वीर पोस्ट करने के साथ ही उन्‍होंने इसमें छिपे सांप को खोजने के लिए लोगों को चुनौती भी दी है.

Can YOU find a SNAKE in the jungle? ??? #snake #parrot #parrots #jungle #green #forest #drawing #sogreen #seekandfind #puzzle #brainteaser #Dudolf #theDudolf #GergelyDudás #GergelyDudas
A post shared by Gergely Dudás (@thedudolf) on Jun 16, 2020 at 8:32am PDT
पोस्ट की गई तस्‍वीर में देखा जा सकता है कि जंगल में बहुत सारे पेड़ नजर आ रहे हैं. पेड़ों के तनों से बेले लिपटी हुई हैं और इन पर ढेरों पंछी बैठे हुए हैं. ऐसे में इस तस्वीर में सांप को ढूंढ़ना काफी मुश्किल हैं. यही वजह है कि इस सांप को ढूंढ़ने वालों ने जो कमेंट किए उसमें इस पहेली को सबसे मुश्किल बताया. वहीं इस चित्र को शेयर करते हुए डुडास ने लिखा, 'क्या आप इस जंगल में सांप को ढूंढ सकते हैं?' एक नजर डालें और देखें कि आप कितनी जल्दी सांप को देख सकते हैं.'इस पोस्‍ट को शेयर के बाद से अब तक इसे 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं लोग इसमें काफी रुचि ले रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट कर बताया भी कि कई बार देखने के बाद भी उन्हें सांप दिखाई नहीं दिया.वहीं अपने कमेंट में एक अन्‍य यूजर ने लिखा, 'मुझे आखिरकार यह दिख ही गया. हालांकि यह बहुत ही मुश्किल था.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत ही ज्यादा मुश्किल है.' वहीं कुछ लोगों को बार-बार तस्‍वीर देखने के बावजूद इसका हल ढूंढ़ने और सांप को पकड़ने में मुश्किल हुई. एक अन्‍य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'मुझे इसे खोजने में जैसे एक उम्र लग गई, मगर मैंने हल ढूंढ़ ही लिया.' बच्चों में बढ़ रहे फूड एलर्जी के मामले, ये हैं लक्षण और सावधानियां

अन्य समाचार