Coronavirus Updates: देश में 24 घंटे में 2,003 लोगों की मौत, अब इन 5 तरीकों के जरिये निपटा जाएगा कोरोना से

Coronavirus Updates in India: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और इस महामारी से मरने वालों की संख्या 10000 पार पहुंच गई है। देश में एक दिन में कोविड-19 से सबसे अधिक 2,003 लोगों की मौत होने के बाद देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 11,903 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,54,065 हो गए हैं।

दुनियाभर में इस बीमारी से अबतक 437,283 लेागों की मौत हुई है और इस लिहाज से भारत आठवें नंबर पर है। देश में अभी 1,55,227 लोगों का इलाज जारी है और 1,86,934 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि अब तक मरीजों के ठीक होने की दर करीब 52.79 प्रतिशत है। भारत में लगातार छठे दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत में ठीक होने की दर 50 प्रतिशत से ऊपर है। ये भी सच है कि आज भारत दुनिया के उन देशों में है जहां कोरोना की वजह से सबसे कम मृत्यु हो रही है। महामारी के खतरे को बढ़ता देख केंद्र ने रोजाना परीक्षण क्षमता बढ़ाकर तीन लाख कर दी। इतना ही नहीं, मोदी ने राज्य सरकारों और संबंधित लोगों को कोरोना के खिलाफ एक साथ जंग लड़ने की अपील की है। चलिए जानते हैं देश में कोरोना से लड़ने के लिए आगे की रणनीति क्या है।
1) संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में ढील ना बरतें इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि किसी भी संकट से निपटने के लिए सही समय (टाइमिंग) का बहुत महत्व होता है। सही समय पर लिए गए फैसलों ने देश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में बहुत मदद की है। किसी भी तरह की ढील कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर सकती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में जरा भी ढिलाई ना बरतें।
2) रोजाना हो सकते हैं 3 लाख टेस्ट मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 का पता लगाने के लिए जांच क्षमता लगातार बढ़ाई जा रही है और अब प्रति दिन तीन लाख नमूनों की जांच की जा सकती है क्योंकि विशेषज्ञों और चिकित्साविज्ञानियों ने चिह्नित रेड जोन और हॉटस्पॉट में सभी गैर लक्षण वालों का भी परीक्षण कराने पर जोर दिया है।
3) 907 लैब में हो रही है जांच मंत्रालय ने कहा कि अभी तक देश में 907 प्रयोगशालाओं का नेटवर्क तैयार किया गया है जिनमें 659 प्रयोगशालाएं सरकारी क्षेत्र की और 248 निजी क्षेत्र की हैं। इसने कहा कि आरटी-पीसीआर कोविड-19 का पता लगाने के लिए स्वर्ण मानक जांच है।
4) अब तक हुए 59 लाख 21 हजार टेस्ट आईसीएमआर के अनुसार अभी तक कोविड-19 के लिए 59 लाख 21 हजार 69 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें एक लाख 54 हजार 935 नमूनों की जांच सोमवार को की गई है।
5) दिल्ली की लैब में अब संबंधित जिलों के नमूनों की ही जांच मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में जांच क्षमता बढ़ाने के लिए सभी 11 जिलों में अब केवल संबंधित जिलों के नमूनों की ही जांच के लिए निर्दिष्ट प्रयोगशाला होगी। दिल्ली में फिलहाल 42 प्रयोगशालाएं है जिनकी परीक्षण क्षमता रोजना करीब 17000 है।

अन्य समाचार