17 June Birthdays: 17 जनू को जन्म लेने वाले व्यक्तिओं में कई तरह की विशेषताएं पाई जाती हैं. ऐसे लोग जीवन में बहुत तरक्की करते हैं. लोग इनका सम्मान करते हैं. ऐसे लोग न्याय करने में अग्रणी होते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
अंक ज्योतिष के अनुसार 17 अंक का मूलांक 8 होता है और इसका स्वामी शनि ग्रह को माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह को न्यायप्रिय ग्रह माना गया है. आज के दिन जन्म लेने वालों पर शनि का प्रभाव देखा जाता है. ऐसे लोग कार्य को धीमी गति से करते हैं. लेकिन जिस काम करते हैं उसे पूर्ण करने के बाद ही आराम करते हैं. ऐसे लोग अपने लक्ष्य की तरफ निरंतर बढ़ते रहते हैं. इन्हें स्वयं पर पूरा विश्वास होता है. यही इनकी सबसे बड़ी खासियत होती है.
इन क्षेत्रों में होते हैं सफल 17 जून को जन्म लेने वाले अच्छे जज, अधिकारी और बॉस होते हैं. ऐसे लोग बिजनेस और राजनीति के क्षेत्र में भी सफल होते हैं. ऐसे लोगों की शिक्षा में रूकावट आती है लेकिन अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं. धन के मामले में ये बहुत भाग्यशाली होते हैं. धन के महत्व को ये लोग अच्छी तरह से जानते हैं. ये धन खर्च करते समय काफी सोच विचार करते हैं. इनके मित्र कम होते हैं और एकांत में रहना इन्हें अच्छा लगता है. झूब बोलने वालों से इनकी नहीं बनती है. ये सच कहने से चूकते हैं. इन्हें पैरों की दिक्कत हो सकती है.
लव लाइफ ऐसे लोगों की लव लाइफ बहुत ही अच्छी होती है. ये सहज किसी पर यकीन नहीं करते हैं लेकिन जब कर लेते हैं तो उसपर पूर्ण विश्वास करते हैं. संबंधों के मामले में ये लोग बहुत ही सजग रहते हैं. वाणीदोष के कारण कभी कभी इन्हें दिक्कत आती है. विवाह में देरी हो सकती है.
शुभ दिनांक: 8, 17, 26 शुभ अंक: 8, 17, 26, 35, 44 शुभ वर्ष: 2024, 2042 ईष्टदेव: हनुमान, शनि देव शुभ रंग: काला, नीला, जामुनी
Yogini Ekadashi 2020: श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया था 'योगिनी एकादशी व्रत' का महत्व, ऐसे करें पूजा