आरा। भोजपुर में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से पौधरोपण की बड़ी योजना तैयार की गई है। राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली योजना से इसे जोड़ा गया है। जिले में 2 लाख 31 हजार पौधारोपण की योजना इस वर्ष आकार लेगी। इस पर कुल 23 करोड़ 12 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके लिए सभी प्रखंडों को अलग-अलग लक्ष्य का निर्धारण किया गया है। योजना के तहत 11,056 यूनिट पौधारोपण किया जाएगा। प्रत्येक यूनिट में 200 पौधे होते हैं। इस प्रकार जिले भर में 2 लाख 31 हजार पौधारोपण की योजना बनाई गई है जो चालू माह से लेकर अगस्त माह तक पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गई है, जो ग्राम पंचायतों में पंचायत रोजगार सेवक से समन्वय बनाकर योजना को धरातल पर उतारेंगे। जुलाई में जैसे ही बरसात के मौसम की शुरुआत होगी, इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सरकारी भूमि, निजी भूमि, ग्रामीण पथ के किनारे, तालाब, नदी और नहर के तटबंध पर पौधरोपण किया जाएगा। पौधारोपण की इस योजना में फलदार पौधों से लेकर छायादार पौधों को लगाया जाएगा।
जल जीवन हरियाली से जोड़कर मनरेगा योजना से भोजपुर में पौधरोपण की जो योजना तैयार की गई है वह 81 किलोमीटर में है। पौधरोपण का क्षेत्र प्रखंड वार तय किया गया है।
---- वन विभाग और निजी नर्सरी से होगी पौधों की आपूर्ति
पौधरोपण की इस योजना के लिए पौधा की आपूर्ति वन विभाग और निजी नर्सरी से की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन के स्तर पर एक अलग कार्य योजना तैयार की गई है। जिला प्रशासन पौधों की आपूर्ति के लिए वन विभाग को पत्र भेज चुका है।
प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या यह भी पढ़ें
----
किस प्रखंड में होगा कितना पौधरोपण
प्रखंड पौधा
अगिआंव 13,800
आरा 15,600
बड़हरा 17,600
बिहिया 19,608
चरपोखरी 15,600
गड़हनी 10,200
जगदीशपुर 24,900
कोईलवर 21,600
पीरो 18,600
सहार 14,600
संदेश 8,800
शाहपुर 15,800
तरारी 18,600
उदवंतनगर 16,200
----
वर्जन
पौधारोपण के लिए प्रखंडवार लक्ष्य का निर्धारण किया गया है। जुलाई माह में बरसात शुरू होते ही पौधारोपण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी और पंचायत रोजगार सेवक को जिम्मेवारी दी गई है।
- हरिनारायण पासवान
उप विकास आयुक्त
भोजपुर।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस