सुशांत ने आखिरी बार पटना फोन कर कहा था, प्लीज मेरे पापा को कोरोना से बचाना

सुशांत सिंह राजपूत महज 34 साल की उम्र में ऐसा झटका दे गए, जिसकी टीस उनके फैन्स में हमेशा रहेगी।मुंबई के माउंट ब्लैंक अपार्टमेंट्स से रविवार को जो खबर आई उस पर यकीन कर पाना मुश्किल था, लेकिन हकीकत यही है कि इस उभरते सितारे की अब सिर्फ यादें ही चमकेंगी।

सुशांत के निधन के बाद परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। इस दुख से उबरने के लिए परिवार वालों को सालों साल से  गुजारना पड़ेगा ।सबसे ज्यादा दुखी तो उनके पिता हैं।बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से वो बेसुध हैं। ना कुछ बोलते हैं ना कुछ कर पाते हैं मूर्ति बने बैठे पड़े हैं। इतना बड़ा झटका सुशांत अपने पापा को दिया पापा सहन नहीं कर पा रहे हैं।  पापा सुशांत से बहुत दूर थे, इसलिए उनकी सेहत की चिंता उन्हें हरदम सताती थी।एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने तीन दिन पहले अपने पापा को अंतिम फोन कॉल किया था।  .

अन्य समाचार