मैनें डिप्रेशन की दवाइयां लेनी बंद कर दी! सुसाइड से पहले सुशांत ने इस एक्टर से कही थी ये बात

टीवी इंडस्ट्री से फिल्म इंडस्ट्री तक सुशांत सिंह राजपूत को हर काम में सफलता मिली लेकिन उनकी सुसाइड से न ही उनका परिवार बल्कि पूरा देश सदमें है़। फिल्मों मे़ पॉजिटिव किरदार निभाने वाले सुशांत ने आखिर इतनी जल्दी जिदंगी से कैसे हार मान ली ये बात सब को अंदर से खा रही है कि आखिर क्या वजह रही होगी कि उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया।

खबरों की माने तो वो पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे जिसका इलाज भी चल रहा था डिप्रेशन का सबूत उनके घर से मिले दवाईयां और कुछ पर्चे हैं।
को स्टार ने किया खुलासा
पवित्र रिश्ता से सबके दिलों पर छाने वाले सुशांत सिंह अपने को स्टार महेश के काफी क्लोज थे। रिपोर्ट्स की माने तो इस तरह का खतरनाक कदम उठाने से पहले सुशांत ने महेश शेट्टी को कॉल किया था। पुलिस को दी स्टेटमेंट में महेश शेट्टी ने सुशांत को लेकर नया खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब सुशांत से मेरी बात हुई थी तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैनें डिप्रेशन की दवाइयां लेनी बंद कर दी है।
महेश शेट्टी की स्टेटमेंट के अनुसार सुशांत ने उन्हें कहा था कि अब वे ठीक हैं और उन्हों किसी तरह की कोई दवाई लेने की जरूरत नहीं है। उनके अनुसार राजपूत की एनर्जी उस वक्त काफी लो थी। वहीं उनके इस कदम के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

अन्य समाचार