बिहार के 15 जिलों में मिले कोरोना के 66 नये केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या 6,355 हुई

पटना.बिहार में रविवार को 15 जिलों में 66 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. इसके साथ ही राज्य में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6355 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बाँका में 4, भागलपुर में 3, भोजपुर में 1, बक्सर में 4, पूर्वी चंपारण में 3, मधुबनी में 1, मुंगेर में 2, मुजफ्फरपुर में 2, नवादा में 1, पटना में 1, सारण में 11, शिवहर में 14, वैशाली में 4 और पश्चिमी चंपारण में 3 कोरोना संक्रमित मिले. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 370 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए. उन्हें आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया और होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया गया. राज्य में अबतक कुल 3686 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जो अपने घरों पर हैं और इनमें कई अपने काम पर लौट चुके हैं.

अन्य समाचार