दिल्ली में कोरोना को रोकने के लिए 500 ट्रेन कोच और 3 गुना बढ़ाएंगे टेस्टिंग: गृह मंत्री शाह

नई दिल्ली.राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले को लगातार बढ़ते देखते हुए इसे रोकने की कमान अब खुद केन्द्र सरकार ने संभाल ली है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-राज्यपाल अनिल बैजल की करीब घंटे तक चली बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इस बैठक के बाद अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले को रोकने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के बेड की कमी को देखते हुए मोदी सरकार दिल्ली को 500 रेलवे कोच मुहैया कराएगी. इन 500 रेलवे कोच से कोरोना के न सिर्फ 8 हजार बेड बनाए जाएंगे बल्कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सभी उपकरण से लैस होंगे ये रेलवे कोच. अमित शाह ने कहा कि 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया जाएगा. दिल्ली में कोरोना वायरस संबंधी जांच की संख्या आगामी 2 दिन में दोगुनी और आगामी छह दिन में तिगुनी की जाएगी. इसके अलावा, दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे होगा. केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक में कोरोना को रोकने और दिल्ली की जनता को इससे बचाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.

अन्य समाचार