Weekly Festival (15 June To 21 June): इस हफ्ते जानें कब है योगिनी एकादशी, प्रदोष व्रत, और सूर्य ग्रहण

Weekly Festival Calendar 2020: हिंदू पंचांग के अुनसार नवीन सप्ताह की शुरूआत दशमी तिथि से हो रही है. इस दिन रेवती नक्षत्र है. सप्ताह के प्रथम दिन चंद्रमा मीन राशि में रहेगा. ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति इस सप्ताह को शुभ बना रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस सप्ताह कौन कौन से व्रत और पर्व पड़ रहे हैं.

एकादशी तिथि प्रारम्भ: 16 जून 2020 को 05: 39 बजे एकादशी तिथि समाप्त: 17 जून 2020 को 7: 49 बजे पारण: 18 जून, समय - 05: 28 से 08: 14 पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय: 9:39
प्रदोष पूजा का समय: 19 बजकर 17 मिनट से 21 बजकर 19 मिनट तक
19 जून: मासिक शिवरात्रि प्रदोष व्रत के बाद मासिक शिवरात्रि को विशेष माना जा रहा है. मासिक शिवरात्रि शिव और शक्ति का विशेष अभिसरण है. यह पर्व हर माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि आता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
मासिक शिव रात्रि: पूजा का समय 19 जून 2020: 24 बजकर 2 मिनट से 24 बजकर 43 मिनट तक
21 जून: आषाढ़ अमावस्या इस बार की अमावस्या शनि अमावस्या है. इस दिन अपने पित्रों को याद किया जाता है. जिन लोगों की जन्म कुंडली में कालसर्प दोष पाया जाता है उन्हें इस दिन पूजा करने से लाभ मिलता है.
21 जून सूर्य ग्रहण 21 जून का दिन खोगोलीय घटना की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इसदिन मिथुन राशि में सूर्य ग्रहण लग रहा है. इस ग्रहण में सूतक काल मान्य होगा. ये जून का दूसरा ग्रहण है. 5 जून को चंद्र ग्रहण लगा था.
ग्रहण प्रारम्भ: 10 बजकर 20 मिनट 5 सेकेंड परमग्रास: 12 बजकर 1 मिनट 45 सेकेंड ग्रहण समाप्त: 13 बजकर 48 मिनट 42 सेकेंड सूतक प्रारम्भ: 21 बजकर 53 मिनट 47 सेकेंड सूतक समाप्त: 13 बजकर 48 मिनट 42 सेकेंड
Mithun Sankranti 2020: सूर्य ग्रहण से पूर्व सूर्य का राशि परिर्वन आपकी राशि में लाएगा ये बदलाव, जानें सभी राशियों का राशिफल

अन्य समाचार