ब्लड डोनेट कर रहे हैं तो ये बातें ध्यान रखें, आइए जानिए

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 14 जून को दुनिया रक्तदान दिवस घोषित किया है. यह कईतरह के ब्लड ग्रुप का पता लगाने वाले वैज्ञानिक डाक्टर कार्ल लैंडस्टीनर के सम्मान में मनाया जाता है.

अक्सर लोगों लगता है कि ब्लड डोनेट करके हम दूसरों की जान बचाते हैं जबकि हकीकत ये भी है कि इस बहाने डोनर की स्वास्थ्य भी सुधरती है. हमारे मन के ब्लड डोनेशन से जुड़े कई भ्रम आते हैं जैसे ब्लड डोनेशन के बाद मैं कोई कार्य नहीं कर सकता, दवा ले रहा हूं इसलिए रक्तदान नहीं कर सकता है. डाक्टर लीना हूडा, ब्लड ट्रांसफ्यूजन स्पेशलिस्ट और मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, एसएमएस हॉस्पिटल, जयपुरबता रहीं है ब्लड डोनेशन से जुड़े भ्रम-तथ्यों व रक्तदान करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए

अन्य समाचार