-भारतीय ट्राइबल पार्टी के सागवाडा विधायक ने इन मांगों पर राज्यसभा मतदान के लिए किया समर्थन।
जयपुर।
1.महाराष्ट्र पेर्टन को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के हित में देखते हुए राजस्थान में लागू किया जाये।
2.बजट घोषणा 2020-21 में की गई माही केनाल को तय सीमा में पूर्ण किया जाये।
3.बजट में घोषणा की गई पेयजल योजना कांठल क्षेत्र व सागवाड़ा क्षेत्र पेयजल योजना का बजट जारी किया जाये।
4.गलियाकोट बैंक वाटर के भेमई घाटा तक पेयजल परियोजना की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी करावे।
5.संत गोविन्द गुरू की भगत परम्परा एवं आन्दोलन में जबरदस्ती दयानन्द सरस्वती जोड़कर भीलराज आन्दोलन को प्रभावहीन करने का प्रयास को मानगढ़ पर रोके।
6.डूंगरपुर जिले में ट्राईबल गेम्स एकेडमी स्वीकृत करावे।
7.बेणेश्वर धाम टापू की 90 प्रतिशत भूमि आदिवासियों के स्वामित्व में दी जावे, ताकि प्रकृति पूजा स्थल विकसित हो सकें।
8.गलियाकोट ऐतिहासिक स्थल राजा गालिया डामोर की कर्मस्थली को पर्यटन स्थल घोषित कर विकसित किया जावे।
9.रीट लेवल प्रथम की 1167 सीटें राज्यपाल की अधिसूचना के आधार पर 36 प्रतिशत अधिक अंक प्राप्त करने वाले पात्र आदिवासियों अभ्यार्थियों को नियुक्ति दी जावे।
10.नर्सिग भर्ती 2013 ए.एन.एम./जी.एन.एम. के कटोती किये गये पदों को पुनः सृर्जित कर वंच्छित रहे अभ्यार्थियों को नियुक्ति दी जाये।
11.अनुसूचित जाति/जनजाति आयुक्त नई दिल्ली की 28वीं रिपोर्ट में दिये गये सुझावों के अनुसार अनुसूचित जाति/जनजाति को विद्यार्थियों को छात्रवृति माह की प्रथम तारीख को देय हो।
12.सूचना के आधार पर बार-बार जाति प्रमाण पत्र न मांगा जावे।