कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर

नई दिल्ली (New Delhi) . कोरोना (Corona virus) महामारी (Epidemic) का संक्रमण भारत में काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. विश्व में कोरोना संक्रमण के मामले में भारत गुरुवार (Thursday) शाम को चौथे नंबर पर पहुंच गया. भारत में गुरुवार (Thursday) शाम 8:30 बजे लगभग 2.92 लाख मामले हो गए. इसके साथ ही भारत स्पेन और इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

दुनियाभर में कोरोना के कुल 75,00,341 मामले सामने आए हैं. इनमें सर्वाधिक मामले अमेरिका में हैं. दुनियाभर में कुल 4,19,973 लोगों की जान इस महामारी (Epidemic) की चपेट में आने से गई है. दुनियाभर में 38,06,942 संक्रमित अब तक स्वस्थ हुए हैं.
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 1,15,242 हो गया है. यहां संक्रमितों की कुल संख्या 20,69,973 हैं. दूसरे नंबर पर ब्राजील में 7,75,581 लोग संक्रमित और 39,803 लोगों की मौत हुई है. तीसरे नंबर पर रूस में कुल 5,02,436 लोग संक्रमित और 6,532 लोगों की मौत सामने आई है. चौथे नंबर पर भारत में कुल 2,91,517 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 1,44,026 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. भारत में मृतक संख्या अन्य देशों की तुलना में बेहद कम है. यहां 8,220 लोगों की मौत हुई हैं. पिछले 24 घंटों में 112 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. भारत के बाद यूके में 2,91,409 और स्पेन में 2,89,360 लोग संक्रमित हैं.

अन्य समाचार