हर महिला अपनी त्वचा की द्केह्भाल करने के लिए कई तरीके आजमाती हैं। लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी यह जानना हैं कि कौनसा तरीका आपकी स्किन के लिए अच्छा रहेगा। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा जेल या लिक्विड लेकर आए हैं जो आपको दमकता चेहरा देगा और आपकी खूबसूरत त्वचा का राज बनेगा। यह त्वचा के ऊपर टिका रहता है और स्किन को पोषण देता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
आवश्यक सामग्री- तेल- एलोवेरा जेल- गुलाब जल- ग्लिसरीन- स्प्रे बॉटल
बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका - लिक्विड बनाने के लिए स्प्रे बॉटल को साफ कर अच्छे से सैनिटाइज कर लें। - अब इसमें आधे से ज्यादा एलोवेरा जेल भर लें। - साथ में ग्लिसरीन और तेल मिला लें। - ड्राई स्किन के लिए इसमें एवोकॉडो तेल या ऑर्गन ऑइल। हालांकि अगर आपकी स्किन नॉर्मल है तो नारियल का तेल या जोजोबा ऑइल अच्छा होता है। - इस खास लिक्विड को चेहरे पर रगड़ने की जरूरत नही है। साथ ही इसे कॉटन की मदद से भी लगाने की जरूरत नही है। इस लिक्विड को सीरम की तरह उंगलियों पर लेकर हल्के हाथों से लगाएं।