एक चुटकी सिंदूर से ही नहीं बढ़ता प्यार और भी हैं अच्छी वाइफ बनने के तरीके

लाइफ स्टाइल । यदि हाल ही में आपकी शादी हुए हो तो आपके मन में भी ऐसे कई सवाल होंगे की क्या एक चुटकी सिन्दूर भर से हम अच्छी वाइफ बन सकते है लेकिन ऐसा नहीं हैं सिर्फ एक सिन्दूर मात्र से ही पति पत्नी का प्यार नहीं झलकता बल्कि उसको लम्बे टाइम तक निभाना ये मुख्य होता है इसी प्यार को लम्बे समय तक रखने के लिए आज हम आपको बतायंगे कुछ रोचक टिप्स जिसको हर वाइफ को अपने जीवन में प्रयोग करना चाहिए ।

शादी एक टीम वर्क

शादी एक टीम वर्क है जिसमें दोनों भागीदारों को समान रूप से एक-दूसरे को खुश रखने की जरूरत होती है। जैसे आप एक अच्छा पति चाहती हैं, वैसे ही आपका पति एक अच्छी पत्नी चाहेगा। लेकिन आज के समय में कामकाजी महिलाओं के लिए एक 'अच्छी पत्नी' के विचारों को स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल हो गया है। हालांकि हम ऐसा बिल्कुल नहीं कह रहे कि एक अच्छी पत्नी बनने के लिए एक विवाहित महिला को पुरानी दकियानूसी या रूढ़िवादी व्यक्तित्व को अपनाना है, लेकिन इन्हें छोड़कर भी ऐसी कई बातें हैं जिन पर थोड़ा ध्यान दिया जाए तो ऐसा करना मुश्किल नहीं है।
कैसी पत्निया चाहते है हस्बैंड ?
आज के समय में कुछ हसबैंड चाहते हैं कि उनकी पत्नी मज़ेदार हो। कुछ लोग ऐसी पत्नी चाहते हैं जो रोमांस पर बाहर जाना पसंद करती हो। यही नहीं, कुछ पतियों का ऐसा भी मानना है कि उनकी पत्नी केवल घर में रहकर घर के कामकाज को संभालें। अगर इन सब बातों को सुनकर भी आपको लगता है कि आपके पाC एक अच्छी पत्नी बनने के लिए कोई गुण नहीं है, तो आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बटन जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर भी आप एक अच्छी पत्नी बन सकती हैं.
1- द हार्ट मैटर्स के संस्थापक करेन जोन्स का ऐसा मानना है कि कुछ महिलाओं को शादी एक बाद अपने पति का उनके दोस्तों के साथ उठना -बैठना बिल्कुल पसंद नहीं आता, जोकि सरासर गलत है। जी हां, अगर आप खुद को एक अच्छी पत्नी की लिस्ट में देखती हैं तो अपने पति को उनके दोस्तों से मिलने-जुलने से न टोकें कभी-कभार ऑफिस की फ्रस्ट्रेशन उतरने के लिए दोस्तों के साथ हैंगऑउट करना बहुत जरूरी है। ऐसे में आप अपने पति को उनके दोस्तों के साथ बाहर घूमने के लिए उन्हें प्रोत्साहित कर सकती हैं।
2- बात-बात पर न करने वाली आदत को तुरंत बदल दें। जी हां, ज्यादातर पतियों को बात-बात पर मना करने वाली पत्नी पसंद नहीं आती। ऐसी स्थिति में पति आपसे बात छिपाने लगते हैं। हर लड़की अपने ड्रीम बॉय में देखती है ये खूबियां, पहली वाली हर किसी में नहीं मिलती
3- सबसे अच्छी शादी वह होती है जिसमें पति-पत्नी एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं। अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ प्यार करने से बेहतर कुछ भी नहीं है। ऐसे में कोशिश करें कि आप और आपके पति के बीच एक स्वस्थ दोस्ती हो। इसके बाद आपको अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुद फर्क समझ आ जाएगा।
4- सबसे अच्छी शादियां वे हैं जहां दोनों ही साथी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। किसी भी शादी में आपसी सम्मान जरूरी है। यह आपके बोलने और व्यवहार करने के तरीके को भी दर्शाता है। निजी या सार्वजनिक रूप से अपने पति को अपमानित या उन्हें बुरा भला कहने से बचें। कभी-कभार थोड़ा चिढ़ना या गुस्सा ठीक है, लेकिन अपमान करना सही बात नहीं है। इसलिए आप जो बोलते हैं उसे बोलने से पहले हजार बार सोचें।

अन्य समाचार