प्रॉपर्टी डीलर के बेटे की हत्या में पुलिस ने एक नामजद समेत तीन को उठाया

भोजपुर । टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत गौसगंज मोड़ पर दो दिन पहले घटित प्रॉपर्टी डीलर सह मिट्टी सप्लायर नंद किशोर पासवान के बेटे मिथुन पासवान की हत्या के मामले में पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी कर एक नामजद आरोपी समेत दो अन्य संदिग्धों को उठाया है। जिनसे लगातार पूछताछ चल रही है। पुलिस को इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी कुख्यात आशीष पासवान समेत अन्य की तलाश जारी है। एसपी सुशील कुमार ने गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया हैं। मृतक के पिता नंद किशोर पासवान के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में गौसगंज निवासी कुख्यात आशीष पासवान,उसके भाई अविनाश पासवान,अंकित पासवान ,सर्वजीत पासवान, उसके भाई अमरजीत पासवान, रामप्रवेश पासवान तथा भलुहीपुर निवासी छोटू यादव समेत सात को नामजद एवं दो अज्ञात को आरोपी बनाया गया हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने यूपी के बलियां जिले के बैरिया, धोबहां ओपी के सलेमपुर, बाघा कोल तेतरियां व आरा के भलुहीपुर समेत कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर तीन को उठाया है। इसमें भलुहीपुर निवासी एक नामजद आरोपी छोटू यादव भी है। तीनों से अभी पूछताछ चल रही है। सदर एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में टीम लगी हुई है। हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामदगी को लेकर भी प्रयास जारी है। मालूम हो कि गौसगंज निवासी मिथुन पासवान सोमवार की शाम अपने भांजा दीपक पासवान के साथ घर से कोल्ड ड्रिक्स पीने के लिए गौसगंज मोड़ की ओर गया हुआ था। वह गौसगंज मोड़ पर बाइक लगाकर खड़ा था कि इसी दौरान एक अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिग कर उसकी हत्या कर दी थी। अभी तक की जांच में गांगी स्थित वाहन स्टैंड के टेंडर को लेकर विवाद की बात सामने आई है। टेंडर को लेकर दो ग्रुप आमने-सामने थे। सोमवार को टेंडर के लिए नगर निगम में पैसा जमा होने के बाद विवाद बढ़ गया था।

रास्ते से कांट हटाने पर महिला की गोली मारकर हत्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार