पानीपत.हरियाणा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने से जिंदगी की सांसों की डोर टूट रही है. सोनीपत में पांचवें मरीज ने दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46 पर पहुंच गया. वहीं, प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5,364 पर पहुंच गया है. यही नहीं, 42 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. राज्य में बुधवार को 155 नए संक्रमित मिले तो 97 मरीज ठीक होकर घर लौटे. जबकि 29 की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 13 वेंटीलेटर पर हैं. नए मामलों में सबसे ज्यादा गुड़गांव में 88, सोनीपत में 28, फरीदाबाद और अंबाला में 13-13, चरखी-दादरी व हिसार में 5-5, पंचकूला में 2 तथा सिरसा में 1 संक्रमित मिला. जबकि फरीदाबाद में 55, सोनीपत में 22, हिसार में 15, पलवल में 3 और झज्जर में 2 मरीज ठीक होकर लौटे. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1,56,080 पर पहुंच गया, जिसमें 1,45,018 की रिपोर्ट निगेटिव आई. जबकि 5,698 की रिपोर्ट का इंतजार है. प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 3.57 फीसदी पर पहुंच गया है. रिकवरी रेट 35.50 फीसदी हो गया है. मामलों के दोगुने होने की अवधि 7 दिन पर पहुंच गई है. प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 6157 पर पहुंच गया है.