बिहार के 27 जिलों में कोरोना के 128 नए पॉजिटिव केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या 5,583 हुई

पटना.बिहार के 27 जिलों में आज (बुधवार) 128 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. इसके साथ ही राज्य ने कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,583 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 6, औरंगाबाद में 3,शेखपुरा में 2, मुजफ्फरपुर में 2, नवादा में 4, बाँका में 2, कटिहार में 1, भागलपुर में 11, कैमूर में 4, रोहतास में 6, वैशाली में 4, पटना में 2, गया में 5, सारण में 6, मुंगेर में 8, खगड़िया में 1, मधुबनी में 1, नालंदा में 3, मधेपुरा में 8, अररिया में 4, भोजपुर में 18, समस्तीपुर में 5, अरवल में 4, जमुई में 4, किशनगंज में 9 और सहरसा में 2 नए संक्रमितों की पहचान की गई. बिहार में 12 मई से 18 मई के बीच कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 35% था. जबकि जून के पहले सप्ताह में यह बढ़कर 50% हो गया है. ठीक यही स्थिति 09 मई के पहले बिहार में थी जब संक्रमित मरीज के ठीक होने की दर 54 फीसदी थी. पिछले 8 दिनों में बिहार में औसतन 127 संक्रमित मरीज प्रतिदिन स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. गत 1 जून को 221 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए थे, जबकि 8 जून को 137 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. इस तरह 1 जून से 8 जून के बीच कुल 1022 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. बिहार के लोगों में रोगों से लड़ने की क्षमता अन्य राज्यों से अधिक है. एनएमसीएच में शुरुआती दिनों में करीब 200 संक्रमित भर्ती हुए थे जो ठीक हो चुके हैं.

अन्य समाचार