रायपुर.छत्तीसगढ़ के रायपुर एम्स में अब तीगुनी रफ्तार से कोरोना सैंपलों की जांच होगी. एम्स में लाई गई आरएनए एक्सट्रेशन मशीन से अब 1 दिन में 1,500 से अधिक सैंपल की जांच हो सकेगी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ये जानकारी देते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट आने में अब 4 घंटे की जगह केवल 2 घंटे लगेंगे. इस ऑटोमेटिक मशीन में मैनुअल इंटरवेंशन कम होगा. प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता का दायरा भी बढ़ेगा. इसके अलावा जल्द ही अत्याधुनिक आरटी पीसीआर मशीन भी लाने की भी तैयारी है. रायपुर के इंडोर स्टेडियम में बनाए जा रहे कोरोना केयर सेंटर के बारे कहा कि इसे आइसोलेशन वार्ड की तर्ज पर बनाया जा रहा है. इसमे कोरोना के साधारण और कम लक्षण वाले मरीज आइसोलेट रहेंगे. गंभीर मरीजों को कोरोना के साधारण मरीज अलग रखे जाने के उद्देश्य से ये कोरोना केयर सेंटर बनाया जा रहा है. प्रदेश भर में इसी तरह के आइसोलेशन सेंटर और भी बनाए जा रहे हैं.