दमकती त्वचा के लिए चेहरे पर लगाएं यह उबटन

लखनऊ। अगर आप भी खूबसूरत स्किन पाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप बेहद खूबसूरत स्किन पा सकती हैं। आइये जानते हैं इस उबटन को बनाने के सही तरीके के बारे में।

सामग्री-
बेसन - 2 चम्म्च हल्दी - 2 चम्म्च चन्दन पाउडर - 1 चम्म्च मसूर दाल का पाउडर - 1 चम्म्च (optional) दूध या गुलाबजल - 2 चम्म्च (या जितना पेस्ट बनाने में लगे) आधे नींबू का रस (optional) बनाने का तरीका-
ऐसे बनाए उबटन
कैसे लगाएं
तैयार उबटन को चेहरे व गर्दन पर लगाकर सूखने दें। जब ये मास्क पूरी तरह से सूख जाए तो हाथों में दूध या पानी लेकर चेहरे को हल्के हाथों से स्क्रब करें। उसके बाद चेहरा पानी से धो लें।

अन्य समाचार