देश में कोरोना वायरस के मामले भले ही बढ़े हों लेकिन राहत देने वाली खबर ये है कि पहली बार देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले इससे ठीक हो चुके मामलों से कम हुए हैं।
इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट इन पर छपी खबर के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 133632 दर्ज की गई है जबकि कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 135206 तक पहुंच गई है।
भारत में कोरोना वायरस के मामले तो बढ़ रहे हैं साथ में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा तेजी से ऊपर उठा है जिस वजह से कोरोना वायरस से रिकवरी की दर में भी बढ़ोतरी हुई है। भारत में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर अब 49 प्रतिशत के करीब हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 9985 नए मामले दर्ज किए गए हैं और कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 276583 तक पहुंच गया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामलों वाले देशों में भारत अब छठे स्थान पर पहुंच गया है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो पूरी दुनिया में 73.18 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 4.13 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
हालांकि दुनियाभर में कोरोना वायरस को हराकर 36 लाख से ज्यादा लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जहां पर 20.45 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 1.14 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके बाद ब्राजील में 7.42 लाख से ज्यादा, रूस में 4.85 लाख से ज्यादा, स्पेन में 2.89 लाख और ब्रिटेन में 2.89 लाख केस सामने आ चुके हैं।