इस समय जहां एक तरफ कोरोना की मार हैं और दूसरी तरफ सूरज की गर्मी होश उड़ा रही हैं तो ऐसे में घर पर रहना ही मुनासिब हैं और बोरियत दूर करने के लिए घर पर ही कुछ स्पेशल बनाया जाए। ऐसे में आज हम आपके लिए अमृतसर की सबसे मशहूर डिश आलू कुलचा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो सभी को पसंद आएगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
लोई बनाने की सामग्रीमैदा - 2 कप (250 ग्राम)बेकिंग पाउडर - 1/2 टेबलस्पूनचीनी - 2 टेबलस्पूननमक - स्वादानुसारबटर/घी - 100 ग्राम
फिलिंग बनाने की सामग्री उबले हुए आलू - 4प्याज - 1 (बारीक कटा)धनिया पत्ती - 4 टेबलस्पून (बारीक कटा) हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी) अदरक - 1 टेबलस्पून (बारीक कटा) धनिया पाउडर - 1/2 टेबलस्पून कसूरी मेथी - 1/2 टेबलस्पून काला नमक - 1/2 टेबलस्पून नमक - स्वादानुसार अमचूर पाउडर - 1/2 टेबलस्पून सूखा मैदा - 2 टेबलस्पून
सबसे पहले एक बाउल में 200 ग्राम मैदा, चीनी, नमक बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स करें। - फिर उसमें पानी मिलाकर आटा गूंथ लें।- मुलायम आटा बनाने के लिए इसमें थोड़ा बटर लगाएं।- तैयार आटे को सूती कपड़े से कवर कर 10 मिनट के लिए अलग रख दें।- अब फिलिंग के लिए एक बाउल में उबालें आलू डालकर मैश करें।- अब इसमें प्याज, हरी मिर्च, धनिया पाउडर, अदरक, कसूरी मेथी, काला नमक, सादा नमक, अमचूर पाउडर और थोड़ा सा धनिया पत्ता को डालें और अच्छे से मिक्स करें।- मिक्सर में 2 टेबलस्पून सूखा मैदा डालकर अच्छे से मिलाएं। फिलिंग बनकर तैयार है।- अब कुलचा बनाने के लिए मैदे के आटे को उंगलियों की मदद 5-7 से मिनट तक मसलें।- दोबारा से इसे गूंथ लें। ताकि आटा सॉफ्ट हो जाएं। इसमें जरूरतानुसार सूखा मैदा और बटर लगाएं।- अब इसकी छोटी-छोटी लोइयां बना लें।- लोई को थोड़ा बेल कर उसमें आलू का मिश्रण भरें।- उसे अच्छे से बंद कर दे कुलचे को बेल लें।- बेलने के बाद उसके ऊपर थोड़ा सा पानी डाल कर चारों तरफ फैलाएं।- अब गैस पर तवा गर्म होने के लिए रखें।- उसके बाद कुलचे को पानी वाले साइड से तवा पर रखें।- फिर कुलचे के दूसरे साइड भी थोड़ा सा पानी और धनिया पत्ता लगा कर उसे चिपका दें।- अब तवे को उल्टा कर कुलचे को माध्यम आंच पे पकाएं।- एक साइड से पकने के बाद इसे चिमटे की मदद से उतारे और दूसरी तरफ से भी सेंक लें।- अब उसमें बटर लगाकर अपने हाथ से चारों तरफ से तोड़कर मसल दे |- आपका टेस्टी आलू कुलचा बन कर तैयार है। इसे चने, दही, आचार व हरी चटनी के साथ सर्व