कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सस्ती हुई ये चीज

इंटरनेट डेस्क। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच ही दिल्ली में आज से शराब सस्ती हो गई है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब पर से 70 प्रतिशत विशेष कोरोना शुल्क खत्म करने का फैसला लिया था। इसके के तहत आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब सस्ती हो गई है। हालांकि अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब पर वैट को 20 से बढ़ा कर 25 प्रतिशत कर दिया है।


कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन में देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है। इसी को देखते हुए पिछले माह अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शराब की अधिकतम खुदरा मूल्य पर विशेष कोरोना शुल्क लगाने का निर्णय लिया था। दिल्ली सरकार ने भी अतिरिक्त राजस्व के लिए ये शुल्क लगाने का निर्णय लिया था।

गौरतलब है कि दिल्ली कोरोना का जमकर कहर देखने को मिल रहा है। दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस संबंध में बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में कोरोना वायरस का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है।

अन्य समाचार