आपकी सेक्सुअल लाइफ पर Covid-19 का पड़ सकता है ये असर, बरतें सावधानियां

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी दुनिया जूझ रही है. भारत भी इस घातक वायरस से लड़ाई लड़ रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है तो सोशल डिस्टेंसिंग भी इस वायरस से बचने का एक तरीका है. लोगों के बीच कम से कम दो फीट की दूरी जरूरी है. घातक वायरस के चलते लोग एक-दूसरे से दूर भाग रहे हैं. लोग अकेले तनाव और चिंता से भी जूझ रहे हैं. लेकिन इस बीच महिला और पुरुष के शारीरिक संबंध कितने सुरक्षित हैं? यह सवाल हर किसी के जहन में आता है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक शोध में इस बात का पता चला है कि सेक्स तनाव कम में काफी बेहतर होता और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है.

कुछ विशेषज्ञ कहते हैं कि पति-पत्नी सेक्स करते हैं तो कोविड-19 संक्रमण के बीच सावधानियों के साथ ऐसा कर सकते हैं. लेकिन किसी दूसरे के साथ यौन संबंध बनाना इस दौर में जोखिम भरा हो सकता है. कोरोना वायरस सांस के जरिए फैसला है. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्ति में यह वायरस नाक और मुंह से ही अंदर जाता है. व्यक्ति के शरीर से लाल, खून, छींकने या खांसने पर निकलने वाली बूंदों से कोविड-19 संक्रमण फैलता है. ऐसे में सेक्स के दौरान बहुत सारी सावधानियां जरुरी हो जाती हैं.
हालांकि विशेषज्ञ का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण यौन संचारित बीमारी नहीं है. वैसे तो शोधकर्ता इस संक्रमण से ठीक हो रहे रोगियों के वीर्य में सार्स-सीओवी-2 वायरस (कोविड-19 का वायरस) का पता लगा चुके हैं. लेकिन सेक्स से संक्रमण की पुष्टि के लिए अभी और विस्तृत शोध जरूरी हैं. पति-पत्नी हों या वह लोग जो अपने पार्टनर के साथ एक ही घर में रहते हैं, उनके लिए सेक्स करना अपेक्षाकृत सुरक्षित होता है. लेकिन उन्हें भी इसके लिए कई सावधानियां बरतनी होंगी.
यदि आप या आपका पार्टनर अस्वस्थ्य महसूस करता है तो आपको उसके साथ चुंबन से लेकर अन्य तरह के शारीरिक संबंधों से बचना चाहिए. घर पर ही रहें और बार-बार साबुन और पानी से हाथों को धोते रहें. आपने पार्टनर का ध्यान रखें और स्वास्थ्य की जांच करवाएं, ताकि आप भी वायरस के प्रभाव से समय रहते बच सकें.
अगर आप या आपका पार्टनर इस घातक वायरस से संक्रमित पाया जाए तो उससे पूरी तरह से दूरी बनाएं. ऐसे में यौन संबंध के बारे में बिल्कुल भी न सोचें, क्योंकि यह दोनों के लिए ही खतरनाक हो सकता है. आप अपने पार्टनर के साथ तब तक शारीरिक संबंध न बनाएं जब तक वह इस वायरस से मुक्त नहीं हो जाए.
आप अतिरिक्त सतर्कता के तौर पर अलग पोजीशंस में सेक्स कर सकते हैं. आपको यह ध्यान रखना है कि दोनों का चेहरा आमने-सामने न हो. इस दौरान चुंबन से बचें.
अगर आप ऐसे साथी के साथ सेक्स करते हैं तो आपके साथ आपके घर में नहीं रहता तो यह काफी जोखिम भरा साबित हो सकता है. विशेषज्ञ ऐसा करने को काफी खतरनाक मानते हैं. उनका सलाह है कि कोरोना काल में किसी बाकरी साथी से फिजिकल रिलेशन बिल्कुल भी न बनाएं.

अन्य समाचार