शाहजहांपुर बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ट नेताओ ने कोविड 19 माहमारी के चलते डॉक्टरों द्वारा फीस बढ़ाई जाने पर जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा . कोविड-19 महामारी में गरीब व मध्यम वर्ग की कमर टूट गई है ऊपर से डॉक्टरों द्वारा बढ़ाई गई फीस और अल्ट्रासाउंड सहित समस्त हर प्रकार की जांचों में वृद्धि के कारण लोग के लिए चिंता बनी हुई है. नगर में कुछ दिन पूर्व तक ज्यादातर डॉ0 प्रति सप्ताह तक निर्धारित अपना परामर्श शुल्क (फीस) लिया करते थे परंतु अब कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने या तो अपनी फीस को 2 गुना तक बढ़ा दिया है या प्रतिदिन के हिसाब से पूर्व निर्धारित सप्ताह की फीस प्रतिदिन लेने लगे हैं शहर के बच्चा शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर ने भी मानवता की सभी हदों को तोड़ दिया है तथा बच्चों के इलाज के नाम पर जमकर लूट खटोड़ शुरू कर दी है अल्ट्रासाउंड सहित सभी प्रकार की जांचों में बेहिसाब बढ़ोतरी कर दी गई है जिसे गरीब व मध्य वर्गीय लोगों के लिए चिंता बनी हुई है आता जिला अधिकारी महोदय से निवेदन है डॉक्टरों द्वारा बढ़ाये गए परामर्श शुल्क व अल्ट्रासाउंड सहित समस्त प्रकार की जांचों में की गई वृद्धि को जनता के हित में तत्काल रोका जाए . ज्ञापन देने वालों में बहुजन समाज पार्टी के बरेली मुरादाबाद मण्डल के मण्डल कोआर्डिनेटर रामकुमार मौर्या पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं जिलाध्यक्ष अमरचंद्र जौहर जिला कोषाध्यक्ष मनोज सिंह महानगर अध्यक्ष राशिद कुरैशी महानगर कोषाध्यक्ष नीलेश सिंह विधानसभा महासचिव सुधाकर गौतम महानगर महासचिव वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरू आदि मौजूद रहे.