गर्मियों में आने वाले फल आम को फलों का राजा कहा जाता है। गर्मियां शुरु होते ही मार्केट में हर जगह आम दिखाई देने लगते हैं। आम हर किसी का फेवरेट फल है। शायद ही कोई ऐसा हो जिसे आम खाना पसंद ना हो। इसे देखते ही बच्चों के ही नहीं बड़ों के मुंह में भी पानी आने लगता है। आम में फाइबर, विटामिन सी, आयरन, फोलेट, विटामिन ए, ई, बी-5, के और बी-6 पोटेशियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इतने सारे फायदे और फेवरेट फल होने के बावजूद लोग इसे खाने से डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि आम खाने से उनका वजन बढ़ने लगेगा। अगर आप भी वजन बढ़ने के डर से इसे खाने से बचती हैं तो करीना कपूर की डाइटिशियन रुजुता दिवेकर से आम से जुड़े मिथ और फैक्ट के बारे में जानें।
फिटनेस फ्रीक और फिटनेस से संबंधित पुस्तकों की फेमस लेखिका रुजुता दिवेकर ने हाल ही में आम से संबंधित कुछ मिथकों का भंडाफोड़ करने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने एक फेमस धारणा के विपरीत, आम को डायबिटीज और मोटापे से परेशान लोगों के लिए अच्छा बताया। साथ ही उन्होंने इसके फायदों के बारे में और किसी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसका सेवन क्यों किया जाना चाहिए, इस बारे में भी बताया।
Mango - separating the lies from the truth. The lies - 1. It’s very high in sugar and calories 2. It’s very high on glycemic index 3. People with Diabetes and obesity should avoid eating it. The truth - 1. Mango is great to taste, is in season and a store house of nutrients 2. It is low on glycemic index 3. It is not just safe but recommended for people with Diabetes and obesity for its rich nutrient profile. High on fibre, antioxidants and phytonutrients. Khao aur khane do, Mangoes.? -- More details in the infographic (thank you @mfuturewala for helping with the design). A mango a day, keeps fears at bay.
A post shared by Rujuta Diwekar (@rujuta.diwekar) on Jun 1, 2020 at 10:32pm PDT
फैट बर्न करने में मददगार होता है आम
रुजुता ने अपने इंस्टाग्राम पर आम की फोटो शेयर करते हुए फोटो पर लिखा, ''यह फल डाइजेशन और ब्लड लिपिड लेवल को रेगुलेट करने में मदद करता है। इसमें मौजूद कई तरह के विटामिन, मिनरल और एंजाइमों में हार्ट डिजीज के जोखिम को कम करने की क्षमता होती है।'' हालांकि माना जाता है कि आम खाने से वजन बढ़ता है, लेकिन रुजुता दिवेकर ने इस आम धारणा के विपरीत कहा, ''आम में विटामिन बी होता है, जो बॉडी में रेड ब्लड सेल्स के उत्पादन को बढ़ाता है, जिससे फैट बर्न करने में मदद मिलती है।''
उनके द्वारा शेयर की गई फोटो पर यह भी लिखा है, ''आम में मौजूद फेनोलिक नामक तत्व मोटापे जैसी क्रोनिक बीमारियों को रोकने में शरीर की मदद करता है। उन्होंने लोगों को सुपर फल खाने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया।''
डायबिटीज में कर सकते है आम का सेवन
'डायबिटीज रोगियों को आम का सेवन नहीं करना चाहिए। रुजुता दीवेकर ने इस फेमस कहावत पर भी विशेष ध्यान दिया। उन्होंने पोस्ट के माध्यम से कहा, ''ऐसा कहना तथ्यात्मक रूप से गलत है, क्योंकि आम में पाए जाने वाले मैंगिफ़ेरा नामक तत्व में चिकित्सीय गुण होते हैं और इसलिए इसका उपयोग डायबिटीज और हार्ट डिजीज जैसे हेल्थ समस्याओं के उपचार में किया जाता है।'' इसके अलावा रुजुता ने फोटो के कैप्शन में आम से जुड़े मिथ और फैक्ट के बारे में भी बताया।
आम से जुड़े मिथ
आम से जुड़ी सच्चाई
इसलिए खाओ और खाने दो, रोजाना एक आम खाने से डर दूर भागता है। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।