दिल्ली के सीएम केजरीवाल का कोरोना टेस्ट, शाम तक आ सकती है रिपोर्ट

दिल्ली:

ये बात शत प्रतिशत सत्य है कि कुदरत का खेल बड़ा ही निराला होता है और कुदरत के हाथों हर कोई मजबूर है, वो ना तो अमीर देखती है ना गरीब वो सबको बराबरी से आंकती है। कोरोना वायरस महामारी ने अमीर से लेकर गरीब हर किसी को अपनी चपेट में लिया, कुछ खुशनसीब थे जो इस महामारी से ठीक हो गए वहीं कुछ लोग ऐसे थे जिन्होनें इस गंभीर बीमारी के सामनें अपने घुटनें टेक दिए।
दिल्ली में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और बिगड़ते हालात के बीच अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक भी कोरोना की आंच पहुंच चुकी है। सीएम केजरीवाल ने कोरोना जैसे लक्षण महसूस करने के बाद खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है और आज उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ। कोरोना टेस्ट होनें के बाद अब उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत रविवार शाम से गड़बड़ है और उन्हें कोरोना जैसे लक्षण जैसे खांसी और बुखार की शिकायत सामनें आनें लगी, अब आज सीएम केजरीवाल का कोराना टेस्ट हुआ और माना जा रहा है कि उनकी रिपोर्ट आज शाम तक आ सकती है।
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal's sample has been collected for #COVID19 test. (file pic) pic.twitter.com/ReUDShVMfa
सीएम केजरीवाल की बिगड़ती तबीयत को लेकर हर कोई उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहा है, फिर चाहे वो उनके प्रशंसक हों या फिर उनके विरोधी। हालही में दिल्ली के नवनिर्वाचित दिल्ली बीजेपी के नए अध्यक्ष आदेश गुप्ता और केजरीवाल के पुराने दोस्त कुमार विश्वास ने उनके बेहतर स्वस्थ की बात की। कोरोना के लक्षण नजर आनें के बाद सीएम केजरीवाल ने अपनी सारी मीटिंग कैंसिल कर खुद को आइसोलेट कर लिया।
राजधानी दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा करीब 29 हजार तक पहुंच चुका है, वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या आठ सौ के पार जा चुकी है। हालही दिल्ली के सीएम ने इस बात का एलान किया था कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में केवल दिल्ली वालों का ही इलाज हो सकेगा लेकिन केजरीवाल के इस आदेश को दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने बदल दिया।
LG साहिब के आदेश ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या और चुनौती पैदा कर दी है देशभर से आने वाले लोगों के लिए करोना महामारी के दौरान इलाज का इंतज़ाम करना बड़ी चुनौती है।शायद भगवान की मर्ज़ी है कि हम पूरे देश के लोगों की सेवा करें।हम सबके इलाज का इंतज़ाम करने की कोशिश करेंगे
दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस फ़ैसले को पलट दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्लीवालों का ही इलाज होगा। अनिल बैजल ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वो इस बात को सुनिश्चित करें कि किसी भी मरीज़ को स्वास्थ्य सेवाएं देने से इस आधार पर मना नहीं किया जा सकता है क्योंकि वो दिल्ली का निवासी नहीं है।

अन्य समाचार