स्टाइल (Style) और फैशन (Fashion) के मामले में सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor Ahuja) का शायद ही कोई तोड़ मौजूद हो. बॉलीवुड इंडस्ट्री में सोनम अपनी चुलबुली एक्टिंग के साथ साथ अपने फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी मशहूर हैं. फैशन को नई डेफिनेशन देने वाली सोनम अक्सर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स करती रहती हैं. अभिनेत्री के रेड कार्पेट (Red Carpet) लुक्स से लेकर डेली लुक्स इतने कमाल के होते हैं, जिन्हें अपने फैन्स के साथ शेयर करके वह एक नया ट्रेंड शुरू कर देती हैं. शादी के बाद भी सोनम अपने स्टाइल के साथ कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करती हैं. आज सोनम कपूर का जन्मदिन (Birthday) है. आइए उनके जन्मदिन के अवसर पर जानते हैं कि कैसे सोनम ने अपने सिंपल और कैजुअल लुक को मॉर्डन और स्टाइलिश में तब्दील कर लिया.
For the Interviews for the Bulgari Jannah Project Suit @dundasworld Jewels @bulgari Shoes @louboutinworld Hair @alpakhimani Makeup @artinayar Styled by @rheakapoor Styling Team @spacemuffin27 @manishamelwani @sanyakapoor Photos @thehouseofpixels Managed by @neeha7
A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on Mar 3, 2020 at 5:12am PST
आपको बता दें कि सोनम कपूर हमेशा से ऐसी नहीं थीं. अपने करियर के शुरुआती दिनों में सोनम बेहद सिंपल और कैजुअल लुक्स में नजर आती थीं. साल 2007 से लेकर साल 2009 तक सोनम के लुक्स में डिज़ाइनर साड़ी और सूट्स ही शामिल थे. लेकिन साल 2011 में कान्स डेब्यू के दौरान जीन पॉल गॉल्टियर के डिज़ाइन किए हुए गाउन को पहनकर उन्होंने फैशन का नजरिया ही बदल दिया था.
Looking back at the spectacular night for @bulgari ? Thanks for putting this together @desertmannequin Head to toe in @ulyana_sergeenko_moscow Jewels - @bulgari Make up - @artinayar Hair - @bbhiral Styling - @rheakapoor Team - @manishamelwani @sanyakapoor @ria.kothari @aleeyasheikh Photos -@thehouseofpixels Manager - @neeha7
A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on Feb 25, 2020 at 11:07pm PST
फैशन के साथ सोनम का रिलेशन धीरे-धीरे बढ़ता गया और सोनम ने इंटरनैशनल ब्रैंड्स, लेबल्स और डिज़ाइनर्स की ड्रेसेस को पहनना शुरू कर दिया. लेकिन इसका मतलब बिल्कुल ये नहीं था कि उन्होंने एथनिक ड्रेसेज को पीछे छोड़ दिया था. बस उन्हें पहनने के तरीके में कुछ चैंजेस कर दिए थे.
Last night walking the red carpet for @filmfare in my fave, #MasabaxRhea #AmazonFilmfareAwards Sari: @masabagupta x @rheakapoor Earrings: @birdhichand Rings: @diamantinafinejewels @mahesh_notandass HMU: @namratasoni Styling: @rheakapoor Team: @manishamelwani @sanyakapoor @spacemuffin27 @vani2790 Photographer: @thehouseofpixels
A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on Feb 2, 2020 at 10:43pm PST
साल 2014 में, कान्स रेड कार्पेट पर अनामिका खन्ना की पेस्टल पिंक साड़ी उनकी अब तक की सबसे खूबसूरत साड़ियों में एक है. वहीं एक इवेंट नाइट में अबू जानी और संदीप खोसला की गोल्डन वाइट शिमर साड़ी विद डीप-कट-बैक ब्लाउज को उन्होंने चार साल बाद अपनी शादी में रिपीट किया था.
It’s amazing to witness over five hundred brands from over 10 countries display their finest work, special editions and unique pieces, alongside the most talented emerging local jewellery designers. #DJWE2020 @visitqatar Dress - @etro Jacket - @ekayabanaras Jewels - @bulgari Watch - @iwcwatches Shoes - @shutiqofficial Make up - @artinayar Hair - @bbhiral Styling - @rheakapoor Team - @manishamelwani @sanyakapoor @ria.kothari @aleeyasheikh Photos - @thehouseofpixels Manager - @neeha7
A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on Feb 24, 2020 at 10:19am PST
सोनम कपूर आहूजा ने हमेशा रेड कार्पेट पर फैशन सीमाओं को एक कदम आगे बढ़ाने का काम किया है. हालांकि फैशन आइकॉन बनने के बाद भी वह लगातार अपने लुक्स में कुछ न कुछ बदलाव करती रहती हैं.