प्रवासियों की मदद करते हुए भड़के सोनू सूद …कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉक डाउन की वजह से देश में गरीब तबके के लोगो की जिंदगी पर बड़ा असर पड़ा है | लॉक डाउन की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगो को उठानी पड़ीं है, जो दूसरे राज्यों और शहरो में जाकर रोजगार कर रहे है | ऐसे में इन सभी लोगो को बेहद ही गंभीर परेशानी से जूझना पड़ रहा था | ऐसे में एक्टर सोनू सूद ऐसे लोगो के लिए मसीहा बनकर सामने आये है |
लगभग पिछले एक महीने से सोनू सूद लोगो को अपने खुद के खर्चे पर घर पहुंचा रहे है | वे उन्हें हर तरह की मदद पहुंचा रहे है | बस और ट्रैन है नहीं, सोनू सूद हवाई जहाज के सहारे भी लोगो को उनकी मंजिल तक पंहुचाने का जिम्मा उठा रहे है |
लेकिन इसी बीच रविवार को सोनू एक बात से नाराज हो गए और लोगो से अपनी नाराजगी जाहिर की | जानकारी के अनुसार कुछ असामाजिक लोग सोनू के इस नेक काम में दखल डाल रहे है | दरअसल वे लोग ट्वीटर पर सोनू से मदद मांगते है, और फिर गायब हो जाते है |
लोगो की इस हरकत की वजह से सोनू और उनकी टीम को खूब परेशानी उठानी पड़ रही है | ऐसे में उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि 'लोगों से अनुरोध है कि वही मदद मांगे जिनको जरूरत है। ऐसा देखा गया है कि पहले लोग ट्वीट कर मदद मांगते और बाद में उसे डिलीट कर देते हैं, ये साबित करता है कि वो फेक हैं। यह हमारे ऑपरेशन को बाधित करता है और वास्तविक जरूरतमंदों को प्रभावित करेगा। तो कृपया उन लोगों के बारे में सोचें, जिन्हें आवश्यकता है |'
जानकारी के लिए बता दे सोनू सूद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिले थे | इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर पार्टी ने उनका समर्थन किया है और इसके लिए वे धन्यवाद देते है |
बता दे हाल ही में शिवसेना के नेता संजय राउत ने सोनू की मदद को राजनीतिक रुख देने की कोशिश की थी | उन्होंने कहा था की सोनू सूद के इस काम के पीछे डायरेक्टर कोई और है | इसे लेकर सोशल मीडिया पर संजय राउत को लोगो ने खूब खरी खोटी सुनाई थी |