देहरादून.उत्तराखंड में आज (सोमवार) दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 25 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद अब राज्य में मरीजों की संख्या 1,380 हो गई है. वहीं अब तक 663 मरीज ठीक को चुके हैं. आज बागेश्वर, चंपावत व रुद्रप्रयाग में दो, चमोली, देहरादून, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में एक, पौड़ी में चार, टिहरी में तीन और हरिद्वार में आठ संक्रमित मिले हैं. हरिद्वार में मिले केवल एक संक्रमित को छोड़कर बाकी सभी प्रवासी उत्तराखंडी हैं. आज दोपहर जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. वही, दून में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दो दुकानदारों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस एक्ट में 72 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 19 वाहनों को सीज किया गया.